Edited By Updated: 07 Jan, 2016 08:20 PM

साइबर सिटी की पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को बड़ी ही शातिर
गुडग़ांव, 7 जनवरी (रीतेश): साइबर सिटी की पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को बड़ी ही शातिर अंदाज में लूटते थे। इनके गिरोह में एक युवती भी है जो लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती थी। पुलिस ने उक्त युवती सहित इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई एक अल्टो कार भी बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार गिरोह के उक्त बदमाशों ने भिवानी के रहने वाले परविन्द्र को 21 दिसम्बर को अपना शिकार बनाया। पहले तो उन्होंने परविन्द्र को शराब पिलाई और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया। गिरोह के बदमाशों की पहचान दिल्ली के आयानगर निवासी पीयूष,ऋषभ और दिल्ली के ही रहने वाली महिमा उर्फ माही के रूप में की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वीरवार को अपराध शाखा-9 सेक्टर-39 के प्रभारी एसआई राजकुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि 21 दिसम्बर को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ठतपेंंजस चौक पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई और तत्काल टीम ने बताए गए जगह पर छापामारी कर सभी को दबोच लिया। गिरोह का मास्टर माइंड आयानगर निवासी मोनू फरार बताया जाता है। पकड़े गए अपराधियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
माही ने पिलाई थी शराब
पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर गिरोह के बदमाशों ने बतलाया कि परविन्द्र को पहले महिमा उर्फ माही ने शराब पिलाई तथा उसके बाद इसे घुमाने के बहाने फरीदबाद की पहाड़ी पर ले जाकर उसके पैसे व गाड़ी को लूट लिया। इसी तरह गिरोह लूट की कई वारदात को अन्जाम दे चुका है तथा इस तरह की वारदतों को करने के लिए गैंग बनाया हुआ है। वारदातों को आयानगर निवासी मोनू के साथ मिलकर अन्जाम दिया है। इइनके गैंग का मास्टर माइंड मोनू है। पुलिस को पता चला है कि गिरोह के बदमाश महिमा को दिखा कर लोगों से पैसे ऐंठ लेते थे।
झूठे मामले में फंसाने की देती थी धमकी
पुलिस के अनुसार महिमा उर्फ माही से पूछताछ पर पता चला कि वह पैसे ऐंठने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज कराती है। वह मूलरूप से मेरठ की रहने वाली है। गुडग़ांव में वह एक क्लब में काम कर चुकी है और जयदीप नाम के बाउंसर के साथ काफी समय तक लिव इन रिलेशन में रही। 2013 में उसने जयदीप के खिलाफ सेक्टर-5 थाना में मामला दर्ज कराया जिसके बाद जयदीप ने उसके साथ शादी कर ली। सितम्बर 2013 में माही ने एक ठेका मालिक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। साल 2014 में नाथूपुर में किराए के मकान में रहने लगी और अपने मकान मालिक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। अब यहां एक मॉल में काम करती है।