Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 10 Apr, 2025 07:41 PM

अवैध रूप से विकसित किए गए फार्म हाउसों में डीटीपी विभाग की टीम ने तोड़फोड़ की। टीम ने बड़े पैमाने पर हुए निर्माणों को ध्वस्त किया है। इस दौरान भीड़ एकत्रित हो गई,लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते विरोध परवान नहीं चढ़ पाया। विभाग की टीम ने दर्जनभर निर्माणों...
नूंह (ब्यूरो): अवैध रूप से विकसित किए गए फार्म हाउसों में डीटीपी विभाग की टीम ने तोड़फोड़ की। टीम ने बड़े पैमाने पर हुए निर्माणों को ध्वस्त किया है। इस दौरान भीड़ एकत्रित हो गई, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते विरोध परवान नहीं चढ़ पाया। विभाग की टीम ने दर्जनभर निर्माणों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
जिला योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि सबसे पहले उनकी टीम हसनपुर तावड़ू पहुंची। जहां 12 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से विकसित काॅलोनी व फार्म हाउसों में तोड़फोड़ की। जेसीबी मशीनों ने दो फार्म हाउस, स्विमिंग पूल व 10 से ज्यादा बाउंड्री वाल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद दस्ता आईटीसी ग्रांड भारत के पीछे मोहम्मदपुर अहीर गांव के रकबे में विकसित किए जा रहे फार्म हाउसों पर अवैध तरीके से बिना अनुमति किए गए निर्माणों पर बुलडोजर चला। तीन फार्म हाउसों में किए गए निर्माण व 8 बाउंड्री भी गिरा दी गई।
डीटीपी अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि विभाग की कार्रवाई के दौरान मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। लेकिन उनके साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल मौजूद था। इस कारण भीड़ का विरोध परवान नहीं चढ़ पाया। बिना वैध अनुमति के किसी भी तरह का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।