ट्रेन में सब्जी कारोबारी से लूटे 40 हजार

Edited By Punjab Kesari, Updated: 20 Nov, 2017 02:44 PM

40 000 looted by vegetable trader in train

चलती लोकल ट्रेन में सब्जी कारोबारी से लुटेरे 40 हजार रुपए से भरा बैग और उसमें रखे जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए। यह घटना दिल्ली से फरीदाबाद की तरफ आ रही ट्रेन में दोपहर डेढ़ बजे बडख़ल पुल के पास हुई। पीड़ित की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर...

फरीदाबाद(सूरजमल):चलती लोकल ट्रेन में सब्जी कारोबारी से लुटेरे 40 हजार रुपए से भरा बैग और उसमें रखे जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए। यह घटना दिल्ली से फरीदाबाद की तरफ आ रही ट्रेन में दोपहर डेढ़ बजे बडख़ल पुल के पास हुई। पीड़ित की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को लुटेरा का कोई सुराग नहीं लगा। बीते शनिवार 18 नवम्बर को महरौली नई दिल्ली निवासी सब्जी कारोबारी पंकज पाहवा ने जीआरपी थाना में दी शिकायत में कहा है कि वह 15 नवम्बर को दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच तुगलकाबाद दिल्ली से फरीदाबाद लोकल ईएमयू ट्रेन में यात्रा कर रहा था। 

वह डबुआ सब्जी मंडी में अपनी पेमेंट करने जा रहा थ। गाड़ी में ज्यादा भीड़ होने के कारण गेट पर खड़ा था। उसके हाथ में एक छोटा बैग था, जिसमें 40 हजार रुपए, आधार कार्ड की कॉपी थी। जब गाड़ी बडख़ल पुल के नीचे गुजर रही थी तो गाड़ी की स्पीड थोड़ी धीमी हो गई। उसी समय एक युवक जो उसके पास ही खड़ा था, जिसकी उम्र करीब 18 से 20 साल होगी, उसने उसके हाथ से झपट्टा मारकर बैग लूट लिया और ट्रेन से कूदकर भाग गया। उसने कूदने की कोशिश की, लेकिन अन्य यात्रियों ने उसे रोक लिया। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर वह घबरा गया और किसी को कुछ नहीं बताया। दो दिन बाद उसने हिम्मत कर अपने घरवालों को सारी बात बताई। परिजनों के कहने पर पंकज ने इसकी शिकायत फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर दी। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Chennai Super Kings

    176/4

    18.4

    Royal Challengers Bangalore

    173/6

    20.0

    Chennai Super Kings win by 6 wickets

    RR 9.57
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!