Tiku Weds Sheru Review : कॉमेडी और इमोशन का मेल है Avneet और Nawazuddin की फिल्म, फिर भी रह गई कुछ कमी

Edited By kahkasha, Updated: 23 Jun, 2023 12:16 PM

tiku weds sheru review in hindi

टीकू वेड्स शेरू फिल्म देखने से पहले यहां पढ़े फिल्म का रिव्यू।

फिल्म : टीकू वेड्स शेरू ( Tiku Weds Sheru)
डायरेक्टर : कंगना रनौत  ( Kangana Ranaut)
कास्ट : नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अवनीत कौर (Avneet Kaur) 
रेटिंग : 3/5

Tiku Weds Sheru Review: कंगना रनौत के प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' रिलीज हो गई है। इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अवनीत कौर है जो काफी टैलेंटेड और बॉलीवुड की राइसिंग स्टार हैं। फिल्म में नवाज और अवनीत की जोड़ी को लोगों की जबरदस्त अटेंशन मिल रही है क्योंकि जहां नवाज फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं तो वहीं अवनीत भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सभी का दिल जीत चुकी हैं। ये फिल्म एक लव स्टोरी, ड्रामा, कॉमेडी और इमोशन का तड़का है। फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। फिल्म देखने से पहले यहां जान लिजिए कि कैसी है नवाजुद्दीन और अवनीत कौर की ये 'टीकू वेड्य शेरू'... 


कहानी
फिल्म की कहानी टीकू (अवनीत कौर) और शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के इर्द गिर्द घूमती है। शेरू मुंबई में एक जूनियर आर्टिस्ट है, लेकिन अपने आपको किसी स्टार से कम नहीं समझता। टीकू, भोपाल की रहने वाली एक साधारण परिवार की लड़की है। जिसका बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना है। इस बीच शेरू के लिए टीकू के परिवार से रिश्ता आता है, लेकिन टीकू मना कर देती है क्योंकि वह किसी और से प्यार करती है जो मुंबई में रहता है। इस वजह से टीकू का बॉयफ्रेंड उसे सलाह देता है कि इस शादी से वो मुंबई आ सकती है। इसके बाद टीकू और शेरू की शादी हो जाती है। मुंबई आकर टीकू, शेरू के घर से भाग जाती है, लेकिन उसे पता लगता कि उसका बॉयफ्रेंड पहले ही शादीशुदा है और वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है। अब शेरू, टीकू को अपनाता है या नहीं, टीकू के सामने क्या क्या मुसीबतें आती हैं और वो कैसे उनका सामना करती है? ... ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

PunjabKesari
 

एक्टिंग 
अवनीत कौर की एक्टिंग की बात करें तो, अवनीत अपने किरदार में ढल तो गई हैं लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। उनके काम को दमदार नहीं कहा जा सकता। हालांकि, कुछ सीन्स में वह लाइम लाइट लूटती दिखती हैं। वहीं, बात नवाजुद्दीन सिद्दीकी की करें तो वह एक मंझे हुए कलाकार है लेकिन, इस फिल्म में वह भी ऊपर-नीचे दिखते हैं। कुछ सीन्स में नवाज हमेशा की तरह काफी जोरदार एक्टिंग करते दिखते हैं, वहीं कई सीन्स पर उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो किरदार को जी नहीं पा रहे हैं। 

PunjabKesari

डायरेक्शन 
फिल्म का डायरेक्शन साई कबीर ने किया है। जो पूरी तरह से निराश करते हैं, फिल्म की कहानी को साई कबीर पर्दे पर उतारने पर नाकामयाब रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!