Edited By Updated: 25 Sep, 2015 03:13 PM

HTET की परीक्षा का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड HTET की परीक्षा 14 व 15 नवबंर को आयोजित करवाएगा। इस बार यह परीक्षा गृह जिले में ही आयोजित होगी।
भिवानी (अशोक भारद्वाज): HTET की परीक्षा का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड HTET की परीक्षा 14 व 15 नवबंर को आयोजित करवाएगा। इस बार यह परीक्षा गृह जिले में ही आयोजित होगी। बोर्ड ने इसका विशेष ध्यान रखा है तथा जहां परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होगी सैंटर कम है तो वहां के पुरुष परीक्षार्थियों को इस बार दूसरे जिले के परीक्षा केंद्र में जाना होगा लेकिन वह केंद्र दूसरी चॉइस जो कि परीक्षार्थी द्वारा ही भरा गया होगा।
बोर्ड ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। 3 लेवल की परीक्षा यानि की पी.जी.टी. की परीक्षा 14 नवबंर को आयोजित होगी तो 15 नवबंर को पी.आर.टी. व टी.जी.टी. की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए बोर्ड ने पूरे इंतजामात किए हैं। यहां यह भी गौरतलब होगा कि इससे पूर्व बोर्ड ने एचटेटी की परीक्षा आयोजित करवाने के लिए शैडयूल जारी किया था। जिसके तहत यह परीक्षा अगस्त माह की 30 व 31 को आयोजित होनी थी लेकिन गृह जिले में सैंटर न होने के कारण यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
बोर्ड सचिव पंकज कुमार ने बताया कि बोर्ड द्वारा एचटेट की परीक्षा का शैडयूल जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 14 व 15 नवबंर को आयोजित करवाई जाएंगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि बोड्र ने प्रयास किया है कि सभी को गृह जिला ही मिले अगर कहीं सैंटर की कमी रहेगी तो उस अवस्था में पुरुष परिक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए दूसरी चॉइस के परीक्षा केंद्र पर जाना पड़ सकता है। नकल रहित परीक्षा हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि एक माह में ही बोर्ड एचटेट का रिजल्ट भी घोषित कर देगा।