Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Aug, 2025 02:35 PM

गोहाना में बीते 5 अगस्त से चल रही वकीलों की हड़ताल खत्म हो गई है। यह हड़ताल पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद सिटी थाना के एसएचओ समेत 15 से ज्यादा पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने बाद यह हड़ताल वालिस ले ली गई है।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में बीते 5 अगस्त से चल रही वकीलों की हड़ताल खत्म हो गई है। यह हड़ताल पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद सिटी थाना के एसएचओ समेत 15 से ज्यादा पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने बाद यह हड़ताल वालिस ले ली गई है। इस मामले में गोहाना के एसीपी राहुल देव के नेतृत्व में एसआईटी भी गठित की गई है।
जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को अंकित जो कि जूनियर वकील है, वह शाम को अपनी बाइक पर घर जा रहा था। जब वह मुगलपुरा के पास पहुंचा तो पुलिस वालों ने उसको रोक कर बाइक और लाइसेंस देखने को लेकर बाइक रुकवाई। उसके बाद बाइक चालान को लेकर कहासुनी हो गई। वकीलों का आरोप है कि ASI संदीप ने उसके मुंह पर मुक्का मारा, फिर उसे पुलिस की गाड़ी में बैठा कर थाना में ले गए। वकीलों का आऱोप है कि थाने में अन्य वकीलों के साथ भी पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। 5 अगस्त से ही वकीलों पुलिकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हड़ताल पर बैठ हुए थे।
केस होने के बाद की हड़ताल खत्म
गोहाना बार एसोसिएशन प्रधान एडवोकेट संदीप ने बताया कि इस मामले में वकीलों का डेलीगेट्स सोनीपत पुलिस कमिश्नर से कार्यवाही को लेकर मिला था। इसमें गोहाना के एसीपी राहुल देव के नेतृत्व में एक SIT की टीम ने जांच शुरू कर दी है। वहीं करीब 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर केस दर्ज होने के बाद वकीलों ने हड़ताल शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)