Edited By Deepak Paul, Updated: 22 Dec, 2018 11:10 AM

सरकारी स्कूलों के बच्चों को अंग्रेजी विषय में बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने अगले शैक्षणिक सत्र से छठी कक्षा से सभी विषय अंग्रेजी विषय में पढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। इस
गन्नौर(नरेंद्र): सरकारी स्कूलों के बच्चों को अंग्रेजी विषय में बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने अगले शैक्षणिक सत्र से छठी कक्षा से सभी विषय अंग्रेजी विषय में पढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश भी के 310 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है।
जिनमें से गन्नौर ब्लाक के 2 स्कूल भी शामिल हैं। शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व दातौली गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी अब अगले सत्र से छठी कक्षा से अंग्रेजी में सभी विषय पढ़ सकेंगे। इसके लिए छठी कक्षा के 40 बच्चों को अंग्रेजी में सभी विषय पढ़ाए जाएंगे और किताबें भी भिजवाई जाएंगी, जबकि 40 से अधिक बच्चे होने की स्थिति में ङ्क्षहदी में सभी विषयों की पुस्तकें दी जाएंगी।
सरकारी स्कूलों में 10वीं तक विद्यार्थी गणित व विज्ञान विषयों को ङ्क्षहदी माध्यम में पढ़ते हैं, जिससे 11वीं, 12वीं सहित उच्चतर शिक्षा में कई विषयों के अंग्रेजी माध्यम में होने पर स्टूडैंट्स को दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखकर विभाग की ओर से छठी कक्षा के बाद से सभी विषय अंग्रेजी में पढ़ाने का फैसला लिया गया है। छठी कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई से विद्याॢथयों की बड़ी कक्षाओं के लिए पहले ही नींव मजबूत हो सकेगी।