Edited By vinod kumar, Updated: 30 Dec, 2019 04:47 PM

बीती देर रात आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में सड़क पर खड़े आटो में एक युवक का शव मिला। सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी...
बहादुरगढ़(भारद्वाज): बीती देर रात आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में सड़क पर खड़े आटो में एक युवक का शव मिला। सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। इसकी सूचना आसपास के थाना और चौकियों में भेजी गई है।
शनिवार की देर रात एम.आई.ई. पुलिस को सूचना मिली कि मामा चौक के नजदीक एक आटो में युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है। बताया गया है कि युवक ने 3-4 दिन पहले ही यह आटो एक व्यक्ति से किराए पर लिया था। मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन मिला है। उसके आधार पर पुलिस पहचान में जुटी है।