स्वच्छ सर्वेक्षण 2019: टॉप 20 में जगह नहीं बना पाया हरियाणा का कोई भी जिला, यहां देखिए रिपोर्ट

Edited By Shivam, Updated: 31 Dec, 2019 07:20 PM

swachh survekshan 2019 see your city rank

साल 2019 के बीतने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी आ चुकी है, जिसमें हरियाणा में स्वच्छता का दम भरने वाले शासन-प्रशासन की असलियत सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के 22 जिलों में से कोई एक भी जिला भी देश स्तरीय पटल पर टॉप 20....

डेस्क: साल 2019 के बीतने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी आ चुकी है, जिसमें हरियाणा में स्वच्छता का दम भरने वाले शासन-प्रशासन की असलियत सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के 22 जिलों में से कोई एक भी जिला भी देश स्तरीय पटल पर टॉप 20 में जगह नहीं बना पाया है। हालांकि करनाल जिला 24वें नंबर पर बना हुआ है। इस सर्वेक्षण में हरियाणा के मात्र 4 जिले करनाल-24 रोहतक- 69, पंचकुला-71 व गुरुग्राम-83 टॉप 100 में जगह बना पाए हैं।

यहां देखें स्वच्छ सर्वेक्षण 2019-

RANK CITY NAME SCORE
#24 Karnal 3735.72
#69 Rohtak 3082.76
#71 Panchkula 3055.89
#83 Gurgaon 2975.41
#146 Ambala 2628.56
#161 Sonipat 2530.23
#173 Hisar 2472.63
#188 Panipat (M Cl) 2387.59
#218 Yamunanagar (M Cl) 2204.8
#223 Jind (M Cl) 2170.14

 

#227 Faridabad 2156.05
#228 Bahadurgarh 2154.15
#232 Bhiwani 2123.22
#252 Thanesar (M Cl) 2036.76
#264 Rewari (M Cl) 1974.07
#270 Sirsa (M Cl) 1961.47
#283 Palwal 1898.78
#355 Kaithal 1474.05

 

गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में इस मामले में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने एक बार फिर बाजी मारी है। सर्वेक्षण के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। क्वार्टर-1 अप्रैल-मई-जून और क्वार्टर-2 जुलाई-अगस्त-सितंबर के स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परिणामों में इंदौर फिर से नंबर वन बना है। वहीं राजकोट शहर दूसरे स्थान पर रहा है। क्वार्टर-1 में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं क्वार्टर-2 में भोपाल को पांचवां स्थान मिला है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 6000 नंबरों का है, जिसमें 200 नंबर क्वार्टर के है। इनमें इंदौर नंबर है। आपको बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण अब तीन-तीन महीने का कर दिया गया है, औऱ इस बार भी इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में चौका मारा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!