हरियाणा के पूर्व सांसद के बेटे पर दिल्ली में दर्ज हुआ रेप का मामला, लगे संगीन आरोप

Edited By Shivam, Updated: 18 Jun, 2020 02:24 PM

rape case filed in delhi against former haryana mp s son

हरियाणा के हिसार लोकसभा से सांसद रह चुके व भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह बरवाला के बेटे प्रशांत बरवाला पर रेप का मामला दिल्ली में दर्ज हुआ है। प्रशांत पर आरोप लगाने वाली महिला दिल्ली की रहने वाली है। महिला ने दिल्ली पुलिस लक्ष्मीनगर थाने में शिकायत दी,...

नई दिल्ली/हिसार: हरियाणा के हिसार लोकसभा से सांसद रह चुके व भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह बरवाला के बेटे प्रशांत बरवाला पर रेप का मामला दिल्ली में दर्ज हुआ है। प्रशांत पर आरोप लगाने वाली महिला दिल्ली की रहने वाली है। महिला ने दिल्ली पुलिस लक्ष्मीनगर थाने में शिकायत दी, जिस पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 376/506 के तहत 6 जून को मामला दर्ज किया है।

महिला ने पुलिस की शिकायत में बताया कि वह 2017 में नौकरी की तलाश में थी। उसकी एक सहेली ने प्रशांत बरवाला से नौकरी दिलवाने को लेकर मुलाकात करवाई। प्रशांत बरवाला ने महिला को नौकरी के लिए मिलते रहने को कहा। इसके बाद प्रशांत ने उसे शादी करने व बच्चा पैदा करने की चाह का झांसा दिया और गुरुग्राम स्थित अपने घर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। काफी दिनों तक ऐसा चलता रहा। कुछ दिनों बाद इसी साल फरवरी माह में जब वह गर्भवती हुई तो उसने प्रशांत को बतााया, जिसपर प्रशांत ने उसे अबार्शन करवाने के लिए कहा। 

महिला ने आरोप लगाया है कि इसके बाद प्रशांत ने मेरी बैंक डिटेल लेकर उसमें 50 हजार रूपये ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद प्रशांत के दोस्त उमेद सिंह ने अबॉर्शन करवाने का दबाव बनाया। महिला ने शिकायत में बताया कि प्रशांत के दोस्त उम्मेद सिंह ने ्रप्रशांत की हैसियत और उसके पिता के मंत्री होने की धमकी और कहा कि हरियाणा में तेरी लाश का पता भी नहीं चलेगा। महिला ने बताया कि प्रशांत, प्रशांत के मामा, वकील, दोस्त उम्मेद सिंह आदि फोन पर अबॉर्शन करवाने का दबाव और मामले को दबाने का प्रयास किया। इसपर पीड़ित महिला ने न्याय और सुरक्षा की मांग की है।

कौन है प्रशांत बरवाला
1998 ओर 1999 में हिसार से इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर सांसद रह चुके सुरेंद्र बरवाला का बेटा प्रशांत बरवाला है। सुरेन्द्र बरवाला 1987 में हिसार जि़ले के बरवाला हल्के से लोकदल की टिकट पर विधायक बने थे। बाद में वह देवीलाल सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री भी रहे। सुरेंदर बरवाला 2014 तक इनेलो में रहे। 2014 के विधानसभा चुनाव के पहले वह भाजपा में शामिल हुए और उन्हीने जींद हल्के से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और हार गए थे, फिलहाल वह बीजेपी में हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!