हरियाणा की बेटी DCP गीतिका ने चीन में चमकाया नाम, इस गेम में जीता गोल्ड

Edited By Shivam, Updated: 16 Aug, 2019 06:16 PM

haryana police dcp geetika jakhad won gold medal in china

हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत गीतिका जाखड़ हाल ही मे चीन के चैगडू शहर मे विश्व कुश्ती खेलों (पुलिस) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जो कि...

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत गीतिका जाखड़ ने हाल ही में चीन के चैगडू शहर में विश्व कुश्ती खेलों (पुलिस) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जो कि हरियाणा पुलिस के लिए काफी गौरवपूर्ण सम्मान है। प्रथम महिला अर्जुन पुरस्कार विजेता गीतिका जाखड़ सन् 1999 लगातार खेलते हुए अनेकों पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं, जिसमें से मुख्य निम्नलिखित हैं- 

क्रमांक  खेल     सन     पदक

1-

एशियन 2006-14 सिल्वर
2- कॉमनवेल्थ 2014 सिल्वर
3- एशियन चैंपियनशिप 2014 कांस्य
4- एशियन चैंपियनशिप 2004 स्वर्ण
5- एशियन चैंपियनशिप 2003 सिल्वर
6- एशियन चैंपियनशिप 2005 सिल्वर
7- एशियन चैंपियनशिप 2013 कांस्य
9- कॉमनवेल्थ 2005 स्वर्ण
10- कॉमनवेल्थ 2007 सिल्वर
11- विश्व चैंपियनशिप 2005

सिल्वर

 

 

गीतिका 2000 से 2009 तक लगातार 9 बार भारत केसरी का खिताब तथा नेशल खेल में भी 2000 से 2009 तक 9 बार चैंपियन रही हैं। गौरतलब है कि अर्जुन अवार्डी गीतिका जाखड़ दिनांक 20 अगस्त 2019 को देर रात भारत पहुंचेगी जिनके आगमन पर भी जोरदार स्वागत किया जाएगा।

हरियाणा के बेटे और बेटी दोनों ने चीन में चमकाया नाम, जीता गोल्ड मेडल
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!