जाली दस्तावेज देकर बैंक से 3 करोड़ से अधिक ऋण लेने का आरोप

Edited By Deepak Paul, Updated: 09 Jan, 2019 10:47 AM

fake documents have been accused of taking more than

गांव आहूं स्थित (ढांड) सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गांव आहूं स्थित शाखा में जाली दस्तावेजों पर करोड़ों रुपए का लोन लेकर वापस नहीं चुकाने पर बैंक मैनेजर ने 19 किसानों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। बैंक मैनेजर प्रिंस मित्तल ने बताया कि इन...

कैथल(सुखविंद्र): गांव आहूं स्थित (ढांड) सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गांव आहूं स्थित शाखा में जाली दस्तावेजों पर करोड़ों रुपए का लोन लेकर वापस नहीं चुकाने पर बैंक मैनेजर ने 19 किसानों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। बैंक मैनेजर प्रिंस मित्तल ने बताया कि इन किसानों ने बैंक ऋण लेने के लिए तहसील कर्मचारियों से मिलीभगत करके जाली और काल्पनिक दस्तावेज तैयार किए और आपराधिक साजिश के साथ बैंक के साथ धोखा किया। 

अमरीक सिंह, रघबीर सिंह, बलबीर सिंह, कुलवंत सिंह निवासी गांव बरास (करनाल), जाज सिंह निवासी बिलोना (असंध), आला सिंह निवासी , बहादुर सिंह, पलविंद्र सिंह निवासी रुकसाना (करनाल), कृष्ण कुमार, पवन कुमार, अमन कुमार निवासी गांव चोचड़ा (असंध), पलविंद्र सिंह, सुरेश कुमार निवासी गांव फरल, महेंद्र सिंह निवासी, बलवान सिंह निवासी पूंडरी, सतविंद्र सिंह गांव हाबड़ी, भले राम निवासी गांव रमाना, गुलाब सिंह निवासी गांव सिंघड़ा, मंजूर सिंह गांव डचर, मुख्त्यार सिंह निवासी अमुपुर व अमरीक सिंह निवासी गोंदर ने बैंक से जाली दस्तावेजों से 3 करोड़ रुपए से भी अधिक का लोन लिया और बाद में ऋण नहीं लौटाया।

 बैंक मैनेजर ने कहा कि पिछले करीब 8 माह से वह पुलिस को शिकायत भेज रहा है, अब जाकर इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। ए.एस.आई. कृष्ण लाल ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!