Edited By Isha, Updated: 14 Mar, 2025 07:35 PM

देशभर में आज होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गुलाल और अबीर से लोग ना सिर्फ एक दूसरे से अपने गिले-शिकवे मिटा रहे हैं, बल्कि दोस्ती
ब्यूरो: देशभर में आज होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गुलाल और अबीर से लोग ना सिर्फ एक दूसरे से अपने गिले-शिकवे मिटा रहे हैं, बल्कि दोस्ती और भाईचारे का संदेश भी दे रहे हैं। रंगों से साल भर खुशियां बांटने के लिए धूमधाम से होली का त्योहार बनाया जा रहा है। जीबीपी इको ग्रीन 1 सोसाइटी डेराबस्सी में रंगों का त्यौहार होली बड़े धूमधाम से मनाया गया ,जिसमें सोसाइटी के सभी बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों ने हर्षोल्लास के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।

होली सिर्फ़ रंग खेलने का त्योहार ही नहीं है बल्कि यह तो आपस में मिलना-जुलना और भाईचारा बढ़ाने का भी मौका है. इस दिन लोग पुराने झगड़े भुलाकर गले मिलते हैं और एक नई शुरुआत करते हैं।ऐसे में पुलिस प्रशासन भी लोगों से यही अपील कर रहा है कि लोग मिल जुलकर आपसी भाईचारे के साथ खुशियों का यह त्योहार मनाएं।