पैसे कमाने का लालच देकर छात्रा से साइबर फ्राॅड, धरे गये राजस्थान के तीन युवक

Edited By Isha, Updated: 26 Jan, 2025 04:37 PM

youths from rajasthan were caught after committing cyber fraud

झज्जर के साइबर थाना की टीम ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर टास्क पूरा करने के नाम पर एक स्कूली छात्रा से साइबर फ्रॉड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी थाना

झज्जर:  झज्जर के साइबर थाना की टीम ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर टास्क पूरा करने के नाम पर एक स्कूली छात्रा से साइबर फ्रॉड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक अजय ने दी। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया कि आप घर बैठकर काम करके पैसे कमा सकती हो।

 शिकायतकर्ता के अनुसार उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप में भी जोड़ दिया गया। बाद में उसने उनके कहे अनुसार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। पीड़िता का कहना था कि उसके साथ करीब तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई।

मामले के तीन आरोपियों को थाना साइबर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विनोद कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवदीप निवासी कणवाई, महिपाल निवासी देव राठी, राहुल निवासी घिरडोदा तीनो आरोपी निवासी राजस्थान के तौर पर की गई। अदालत के आदेश के अनुसार उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!