युवा इनेलो ने घोषित की नई जिला कार्यकारणी व हल्का प्रधान की लिस्ट, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

Edited By Isha, Updated: 30 Dec, 2023 04:45 PM

youth inld declared the list of new district executive and light head

आज युवा इनेलो कार्यकारणी की अम्बाला रोड स्थित आर.के.एम् फॉर्म में मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता इनेलो युवा जिला अध्यक्ष मोनी बालू ने की और मुख्यातिथि के रूप युवा प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर राणा ने शिरकत की, जिसमे ओम प्रकाश चौटाला

कैथल(जयपाल): आज युवा इनेलो कार्यकारणी की अम्बाला रोड स्थित आर.के.एम् फॉर्म में मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता इनेलो युवा जिला अध्यक्ष मोनी बालू ने की और मुख्यातिथि के रूप युवा प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर राणा ने शिरकत की, जिसमे ओम प्रकाश चौटाला और अभय चौटाला व करण चौटाला से विचार विमर्श के बाद युवा जिला कार्यकारणी व चारों हल्का प्रधान बनाये गए। जिसमें कलायत हल्का से सन्नी चौशाला हल्का प्रधान बनाया गया और शहरी हल्का प्रधान जितेन्द्र काला को बनाया गया। इसके साथ से कैथल से विकास गुहना को हल्का प्रधान बनाया गया और शहरी हल्का प्रधान बिट्टू उर्फ़ विकास ग्योंग को बनाया गया। ऐसी ही पूंडरी से विकास बंदराना को हल्का प्रधान व सुभम हजवाना को शहरी हल्का प्रधान बनाया गया। गुहला-चीका राजेन्द्र भागल को हल्का प्रधान व राजीव सीडा को शहरी हल्का प्रधान बनाया गया।

 

जिला कार्यकारणी में राजबीर ढुल बढ़सीकरी को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, राजबीर कलायत, रोहताश कैथल, जसमंत चीका, प्रवीन पूंडरी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। सोनू संगतपुरा को प्रधान महासचिव और प्रदीप धुधरेहड़ी,नरेंदर स्यो-माजरा, गुर्जेंट घुमान पपराला, राजीव चंदाना, नवीन नैना, भारत बात्ता को जिला महासचिव बनाया गया। विक्की क्योड़क, अमित मानस, रामपाल सजूमा, भूपेंद्र रत्ताखेड़ा, संदीप सतरोला, राजेश नैने, गुरदीप सिंह दाबा, काला कुराड़, सतनाम पूर्व सरपंच गांव शादीपुर, विक्की मानस, राजकुमार बालू, सुखदेव बंदराना को जिला सचिव बनाया। प्रचार सचिव कृष्ण क्योड़क को बनाया गया।

 

इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष मोनी बालू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरण पर हैं। हर वर्ष पर सरकार द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। किसानों को फसलों के उचित दाम नहीं मिलते। प्रदेश में इनेलो सरकार बनने पर युवाओं को पहली कलम से रोजगार दिया जाएगा। किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी मिलेगा। बैठक में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे युवा प्रदेशाध्यक्ष उदयबीर सिंह राणा बताया कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!