Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Dec, 2024 09:07 PM
फतेहाबाद के सिरसा रोड पर देर शाम एक धर्मकांटे पर संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लगने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शिव नगर..
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के सिरसा रोड पर देर शाम एक धर्मकांटे पर संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लगने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शिव नगर निवासी 46 वर्षीय मनोज बंसल के रुप मे हुई है। फतेहाबाद शहर थाना पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटना के समय मृतक अपने दोस्त के साथ धर्मकांटे पर मौजूद था। बताया जा रहा है कि जिस रिवॉल्वर से गोली चली है, वह भी उसके दोस्त की है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी।
जानकारी के अनुसार शिव नगर निवासी 46 वर्षीय मनोज बंसल फतेहाबाद के सिरसा रोड़ पर धर्मकांटे पर पार्टनरशिप में काम करता था। शहर के पूर्व पार्षद कुलवंत सवणा का पुत्र 30 वर्षीय पलविंद्र के साथ उसकी दोस्ती थी, जो उसके पास आता-जाता था। बताया जा रहा है कि मनोज अपने दोस्त के साथ सिरसा किसी काम से गया था। जो दोनों शाम को लोटते वक्त धर्मकांटे पर बने कमरे में बैठ गए।
बताया जा रहा है कि पलविंद्र के पास पिस्तौल थी, जिसे लेकर हंसी मजाक व बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पिस्तौल से गोली चल गई। गोली मनोज के सिर में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। पलविंद्र ने अन्य लोगों के साथ मनोज को अस्पताल लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। गोली किस परिस्थिति में चली अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिजन भी घटना का पता चलने पर अस्पताल पहुंचे।
वहीं मौके पर पहुंचे SHO प्रहलाद सिंह ने बताया कि गोली चलने से एक युवक की मौत हुई है। सीन ऑफ क्राइम इन्वेस्टिंग करने में जुटी है। परिजन जो बयान देंगे, उसके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)