Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Apr, 2025 02:37 PM

फतेहाबाद के एक गांव में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। युवक ने मेडिकल स्टोर से गोली लेकर खा ली। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर गांव के ही बस स्टैंड के मेडिकल संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
फतेहाबाद : रतिया क्षेत्र के गांव नागपुर में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। युवक ने मेडिकल स्टोर से गोली लेकर खा ली। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर गांव के ही बस स्टैंड के मेडिकल संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है।
मृतक के पिता जग्गा सिंह ने बताया कि बीती शाम उसका बेटा जितेंद्र सिंह शाम को गांव के बस स्टैंड की साइड गया था। उसे शक हुआ तो वह भी पीछे-पीछे चल दिया। उसके पिता ने जब बस स्टैंड पर जाकर देखा तो वह एक मेडिकल स्टोर से नशे की गोलियां खरीद रहा था। जग्गा सिंह ने बताया कि मुझे देखते ही वह गोलियां लेकर घर की ओर चला गया। कुछ देर बाद जितेंद्र सड़क के पास वाली दुकानों पर बेहोशी की हालत में मिला। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)