Edited By Manisha rana, Updated: 11 Aug, 2023 12:10 PM

आए दिन आवारा पशुओं के सामने आने से हादसे होते रहते है जहां रेवाड़ी जिले में सड़क पर बैठे सांड के कारण बड़ा हादसा हो गया। सांड बिल्कुल फुटपाथ से सटकर बैठा था। बाइक चालक को पता ही नहीं चला और उसकी बाइक सीधे उससे टकरा गई। टक्कर लगने के बाद बाइक चालक...
रेवाड़ी : आए दिन आवारा पशुओं के सामने आने से हादसे होते रहते है जहां रेवाड़ी जिले में सड़क पर बैठे सांड के कारण बड़ा हादसा हो गया। सांड बिल्कुल फुटपाथ से सटकर बैठा था। बाइक चालक को पता ही नहीं चला और उसकी बाइक सीधे उससे टकरा गई। टक्कर लगने के बाद बाइक चालक उछलकर दूसरी साइड गिर गया। हादसे में बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
बाइक सहित उछलकर दूसरी साइड जा गिरा चालक
प्रत्यक्षदर्शी सुरेश ने बताया कि वह हाईवे की साइड से रेवाड़ी आ रहा था। बावल रोड पर गांव जलियावास के पास बीच सड़क एक सांड बैठा था। सामने से एक बाइक चालक आ रहा था। उसका ध्यान सांड की तरफ नहीं गया और तेज रफ्तार बाइक सांड से टकरा गई और बाइक सहित चालक उछलकर दूसरी साइड जा गिरा।
पहले भी हो चुके है कई हादसे
बता दें कि रेवाड़ी शहर में आवारा पशुओं के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले रेवाड़ी शहर की ब्रास मार्केट में गायों के झुंड ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)