Edited By Manisha rana, Updated: 28 May, 2025 01:11 PM

पानीपत के पट्टी कल्याना गांव में घर से घूमने निकले युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के पट्टी कल्याना गांव में घर से घूमने निकले युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
लाश देख गांव में मचा हड़कंप
आपको बता दें कि यह मामला पानीपत के समालखा के पट्टी कल्याणा का है, जहां 27 वर्षीय युवक अपने घर से माता-पिता को घूमने का कहकर निकला। जब देर रात तक वापिस नहीं लौटा तो उसके पिता ने उसकी तलाश शुरू कर दी। गांव में लोगों ने उसके पिता को बताया कि गांव में पुलिस आई है और एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके चलते उसके पिता जब मौके पर गए तो वह युवक कोई और नहीं उन्हीं का बेटा रिंकू पाया गया।
पिता ने बताया कि गांव के लोगों ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया है कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ है जिसके चलते बेटे की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानीपत के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)