Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Mar, 2025 08:00 PM

रेवाड़ी में कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए युवक की ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
डेस्कः हरियाणा के रेवाड़ी में कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए युवक की ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें युवक अपने भाई के साथ कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था।
रेवाड़ी के लिसान गांव निवासी आशीष ने बताया कि 23 मार्च को अपने भाई अनिल के साथ झज्जर के कुलाना जा रहा था, जहां वह फ्लिपकार्ट कंपनी में जाॅब करते हैं। वह बाइक चला रहा था और उसका भाई अनिल पीछे बैठा था। गुजरवास से कोसली के बीच उसने लघुशंका के लिए बाइक रोक ली। इसी दौरान वहां से गुजरी एक कार ने उसके भाई को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उसे नाहड़ CHC लेकर गए। जहां से उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कोसली थाना के जांच अधिकारी SI सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)