Edited By Manisha rana, Updated: 26 Dec, 2024 02:01 PM
हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां जींद NH 352 A पर पंजाब के युवकों के साथ हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां जींद NH 352 A पर पंजाब के युवकों के साथ हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 युवक गंभीर घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गोहाना रोड़ पर भम्बेवा के पास हुआ। मृतक अरमान की उम्र महज 27 साल थी। युवक की शादी एक महीने पहले ही हुई थी। पिछले महीने की 9 नवंबर को ही शादी हुई थी। युवक दो भाई बहनों में सबसे छोटा था। अन्य घायल युवकों को पीजीआई खानपुर रेफर किया गया है। पंजाब के युवक कोरियर का काम करते थे। अपने काम से पंजाब से सोनीपत की तरफ जा रहे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)