Edited By Isha, Updated: 21 Sep, 2024 11:22 AM
थाना साइबर में सत्यम कुमार निवासी समालखा ने दी शिकायत में बताया कि 9 सितम्बर को उसके पास व्हाटसअप पर एक मैसेज के साथ लिंक आया रिव्यू करो और टास्क कम्पलीट करो। मैसेज पर क्लिक करते ही उससे टैलीग्राम पर ऑनलाइन टॉस्क पूरा करने के लिए नाम पर चैटिंग...
पानीपत: थाना साइबर में सत्यम कुमार निवासी समालखा ने दी शिकायत में बताया कि 9 सितम्बर को उसके पास व्हाटसअप पर एक मैसेज के साथ लिंक आया रिव्यू करो और टास्क कम्पलीट करो। मैसेज पर क्लिक करते ही उससे टैलीग्राम पर ऑनलाइन टॉस्क पूरा करने के लिए नाम पर चैटिंग हुई।
उसने अज्ञात के कहने पर ज्यादा पैसे कमाने के लिए व टास्क लेने के लिए अपने खाते से 9,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए तो उससे टैलीग्राम पर उसके नाम से आई.डी. मिल गई और टास्क पूरा करने पर 12800 रुपए प्राप्त हुए।
उसके बाद अज्ञात यूजर द्वारा मुझे अपनी बातों के झांसे में ले लिया और मुझसे धोखाधड़ी करके टास्क के नाम पर 10 सितम्बर को 32,900, 30,000, 50,000, 60,000 रुपए, 3.88 लाख रुपए खाते में जमा करवाकर ठग लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।