Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Apr, 2025 04:00 PM

यमुनानगर के गुमथला इलाके में देखने को मिला जब रेत से भरे हुए चार ओवरलोड ट्रक को पुलिस ने नाके पर रोका तो माफिया ने नाके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों पर ही ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया।
यमुनानगर (परवेज खान): यमुनानगर में रेत का खेल लंबे समय से चला आ रहा खनन माफिया को ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही विभाग का, तभी तो यह माफिया पुलिस पर भी ट्रक चढ़ाने में गुरेज नहीं करते। ऐसा ही मामला गुमथला इलाके में देखने को मिला जब रेत से भरे हुए चार ओवरलोड ट्रक को पुलिस ने नाके पर रोका तो माफिया ने नाके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों पर ही ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। फिर पुलिस इन चारों ट्रक सवारों को रोकने में कामयाब रही और अतिरिक्त पुलिस बल को गुमथला इलाके पर ही बुला लिया।
इस मामले में चालक मौके से फरार होने की कोशिश की। हालांकि इस ट्रक में पुलिस भी मौजूद थी और पुलिस ने एक चालक को भागते समय पकड़ लिया। इस मामले में एक पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं, पुलिस की दो 112 मौके पर पहुंची और अवैध रूप से रेत से भरे ट्रैकों को वजन करने के लिए उन्हें रादौर ले जाया जाने लगा। गुमथला पुलिस नाके पर पुलिस ने चार ट्रकों को कब्जे में लिया था और चारों ही ओवरलोड थे इनके पास कोई बिल नहीं था।
जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह का कहना है कि चारों ट्रक पलटते ही चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने लगे लेकिन घायल पुलिस कर्मचारी ने एक चालक को दबोच लिया। हालांकि जो पुलिस की दो गाड़ियां इनके आगे पीछे चल रही थी। वह तुरंत घायल पुलिस कर्मचारियों को लेकर रादौर के सिविल अस्पताल में पहुंचे। यहां पुलिस कर्मचारी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे यमुनानगर रेफर कर दिया गया।
इस मामले में चौकी चार्ज ने पूरी घटना की सूचना अधिकारियों को भी दे दी है लेकिन बड़ी बात तो यह है कि माइनिंग माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि एक तो वह अवैध रूप से यमुना नदी का सीन छलनी कर रेत को नदी से निकालने का काम कर रहे है तो दूसरा इन लोगों की गुंडागर्दी ऐसी है कि यह खाकी से भी नहीं डरते।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)