जलभराव से निपटने के लिए यमुनानगर नगर निगम ने की तैयारी

Edited By Vivek Rai, Updated: 09 Jul, 2022 08:19 PM

yamunanagar corporation made preparations to deal with waterlogging

तेज बरसात और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसमें ना सिर्फ एजेंसी के थ्रू कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, बल्कि जलभराव वाली जगहों के साथ साथ सभी निचले इलाकों को चिन्हित भी किया गया है।

यमुनानगर(सुमित): मौसम विभाग ने अगले दो दिन  तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है।  मानसून की पहली बरसात में यमुनानगर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी और बारिश लोगों के लिए आफत बनती नजर आई। अब तेज बरसात और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसमें ना सिर्फ एजेंसी के थ्रू कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, बल्कि जलभराव वाली जगहों के साथ साथ सभी निचले इलाकों को चिन्हित भी किया गया है। वहां जेसीबी मशीनें, पोकलेन मशीन और साथ ही वाटर पंप भी उपलब्ध हैं। नगर निगम द्वारा नंबर भी जारी किया गया है कि अगर कहीं पर भी जलभराव की स्थिति होती है तो उसकी सूचना तुरंत उन नंबर पर दी जाए। सूचना मिलते ही निगम की टीम द्वारा वहां पर कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा ने बताया कि नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। सबसे पहले नालों की सफाई करवाई गई है और उसका निरीक्षण भी किया गया है। यमुनानगर के अंदर 91 किलोमीटर के ड्रेन हैं, जिसे दो भागों में बांटा गया है। एक ज़ोन में 28 और दूसरे जोन के अंदर लगभग 62 ड्रेन है। इन नालों की सफाई पूरी हो चुकी है जहां-जहां नालों की चौड़ाई कम थी और जहां भी पानी की निकासी की दिक्कत थी, उन जगहों को भी चिन्हित किया गया है। एजेंसी के 120 कर्मचारी उसके लिए लगाए गए हैं। इस तरीके से जोन में बांटकर काम को विभाजित किया गया है ।वहीं हमने शहर के  निचले इलाकों में जहां पर जलभराव होता है वह भी चिन्हित किया गया है। 15 डीवाटर पंप भी प्रोवाइड किए गए हैं जहां कहीं भी जलभराव की स्थिति होगी, वहां तुरंत इन वाटर पंप के जरिए पानी निकाल दिया जाएगा। जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी तरीके से तैयार है लेकिन अगर बारिश ज्यादा होती है तो निकासी में थोड़ा समय लग सकता है। नगर निगम द्वारा नंबर भी जारी किए गए हैं। कहीं भी जलभराव की स्थिति होने पर उसकी सूचना फोन पर दी जा सकती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!