Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Feb, 2025 03:57 PM
![wrestler himself is attached to the buggy instead of the bull](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_56_312134623buggijhota2-ll.jpg)
बुग्गी लेकर अलख जगाने निकला पहलवान बुग्गी में बैलों के स्थान पर खुद को जोत रहा है। पहलवान रविंद्र तोमर ने कहा कि जब तक नशे का नाश नहीं होता तब तक ये यात्रा जारी रहेगी।
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : नशे के खिलाफ बुग्गी लेकर अलख जगाने निकला पहलवान बुग्गी में बैलों के स्थान पर खुद को जोत रहा है। पहलवान रविंद्र तोमर ने कहा कि जब तक नशे का नाश नहीं होता तब तक ये यात्रा जारी रहेगी। ये यात्रा हरियाणा के बाद उत्तरप्रदेश में की जाएगी। रविंद्र ने कहा कि प्रशासन और नशे के खिलाफ कर रही टीमों को ओर ज्यादा गंभीर होने की जरुरत है।
जींद जिले के ऐंचरा कलां से पहलवान रविंद्र तोमर ने बताया कि प्रदेश में नशा इतना बढ़ गया है कि युवा अपने मकसद से भटक कर नशे की जद में आ गए हैं। रविंद्र ने बताया कि जिस हरियाणा के देश- दुनिया में खान-पान से जाता है, उसी प्रदेश में युवा नशा करने लगे हैं। उनका मकसद बुग्गी को खुद खींचकर ले जाने का कारण युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करना है।
बताया अगला टारगेट
रविंद्र ने बताया कि वो जींद जिले से चले हैं और आज फतेहाबाद में पहुंचे हैं। नशे के खिलाफ वो पूरे प्रदेश में बुग्गी में खुद जुड़कर घुमेंगें और युवाओं को जागरूक करेंगें। उन्होनें कहा कि हरियाणा के बाद वो यूपी और राजस्थान में जाएंगें। उसके बाद पूरे देश में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे। रविंद्र ने कहा कि सरकार व टीमों को नशे के प्रति ओर गंभीर होना चाहिए क्योंकि अभी भी सरेआम नशा बिक रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_57_270950758buggi-jhota3.jpg)
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)