Edited By Isha, Updated: 11 Dec, 2024 04:15 PM
राइस मिलरों ने मंगलवार से एफ.सी.आई. के गोदामों में चावल की डिलीवरी शुरू कर दी। डिलीवरी शुरू होने से राइस मिलरों में खुशी का माहौल है। एफ.सी.आई. की तरफ से मानकपुर स्थित सी.डब्ल्यू.सी. के गोदाम में डिलीवरी ली गई, जहां पर सबसे पहले प्रतापनगर स्थित श्री...
यमुनानगर : राइस मिलरों ने मंगलवार से एफ.सी.आई. के गोदामों में चावल की डिलीवरी शुरू कर दी। डिलीवरी शुरू होने से राइस मिलरों में खुशी का माहौल है। एफ.सी.आई. की तरफ से मानकपुर स्थित सी.डब्ल्यू.सी. के गोदाम में डिलीवरी ली गई, जहां पर सबसे पहले प्रतापनगर स्थित श्री अंजनी नंदन फूड्स व श्री बद्री विशाल फूड्स और सिंगला एग्रो फूडस छछरौली राइस मिल की तरफ से चावल से भरी 3 गाड़ियों की डिलीवरी दी गई। अधिकारियों द्वारा की गई जांच में सारा चावल मानकों के अनुरूप पाया गया।चावल की डिलीवरी शुरू होने से जिले के सभी राइस मिलरों में खुशी का माहौल है, क्योंकि राइस मिलों में कई दिन धान की कुटाई की जा रही थी।
कुटाई के बाद एफ.सी.आई. द्वारा गोदामों में चावल की डिलीवरी नहीं ली जा रही थी। चावल की डिलीवरी देने के लिए राइस मिलर काफी समय से डी.एफ.एस.सी. व एफ.सी.आई. के कार्यालयों में चक्कर काट रहे थे। श्री अंजनी नंदन फूड्स व श्री बद्री विशाल फूड्स और सिंगला एग्रो फूडस छछरौली के संचालक संदीप सिंगला ने बताया कि चावल की डिलीवरी शुरू होने से उनमें खुशी का माहौल है। इसके लिए उन्होंने डी.एफ.एस.सी. जीतेश गोयल व एफ.सी.आई. के अधिकारियों का आभार भी जताया।
a
मानकों के अनुसार लेकर आएं चावल : जीतेश गोयल
डी.एफ.एस.सी. जीतेश गोयल का कहना है कि गोदामों में चावल की डिलीवरी का काम शुरू हो गया है। धान की खरीद पूरी होने के बाद सारा डाटा तैयार करना पड़ता है। सभी राइस मिलर्स मानकों के अनुसार गोदामों में चावल की डिलीवरी करें।