Edited By Manisha rana, Updated: 21 Aug, 2024 11:31 AM
पानीपत जिले में दिल्ली-पानीपत नहर के पास सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार बाइक की ओर आई, जिससे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक पर उसके अलावा उसकी बहन और भांजी सवार थे। तीनों नीचे गिर गए। हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि दोनों बाल-बाल बच गए।
पानीपत : पानीपत जिले में दिल्ली-पानीपत नहर के पास सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार बाइक की ओर आई, जिससे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक पर उसके अलावा उसकी बहन और भांजी सवार थे। तीनों नीचे गिर गए। हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि दोनों बाल-बाल बच गए। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
राहगीरों की मदद से पहुंचा अस्पताल
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गांव नारायणा का रहने वाला है। वह अपनी बहन रानी निवासी गांव जलालपुर को बाइक से उसको ससुराल छोड़ने जा रहा था। रास्ते में जब वे दिल्ली-पानीपत नहरों की बीच वाली सड़क से जा रहे थे, तो सिवाह बाइपास नहर से कुछ दूरी पर दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार सफेद गाड़ी आई, जिसके चालक ने गाड़ी को उन्हीं की ओर बढ़ा दी। जिससे उसका बैलेंस बिगड़ गया। वह और उसकी बहन रानी अपनी बेटी सहित नीचे गिर गई। नीचे गिरते ही बहन रानी का सड़क पर सिर लग गया, जिससे उसके सिर, कान व मुंह पर गंभीर चोट लगी। जल्दी-जल्दी में वह अपनी बहन और भांजी को राहगीरों की मदद से तुरंत सिविल अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने रानी को मृत घोषित कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)