Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Mar, 2025 05:18 PM

हरियाणा में सोशल मीडिया से शुरू हुई लड़ाई परिवार तक पहुंच गई। दरअसल सोनीपत के सेक्टर 15 स्थित डीएवी स्कूल के सामने कार सवार छात्रों ने अन्य छात्र की मां को कार के बोनट पर बिठाकर दूर तक ले गए।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में सोशल मीडिया से शुरू हुई लड़ाई परिवार तक पहुंच गई। दरअसल सोनीपत के सेक्टर 15 स्थित डीएवी स्कूल के सामने कार सवार छात्रों ने अन्य छात्र की मां को कार के बोनट पर बिठाकर दूर तक ले गए। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत ये रही की महिला व अन्य को गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार कुछ छात्रों की इंस्टाग्राम पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुट सोनीपत के सबसे पॉश इलाके सेक्टर 15 स्थित डीएवी स्कूल के बाहर मिले। जिनमें लड़के की मां भी थी। बहस बढ़ गई तो युवक महिला का कार के बोनट पर बैठाकर दूर तक घसीटते रहे। वहीं महिला ने बताया कि वह मामला सुलझाने गई थी लेकिन कई युवकों ने बेटे व अन्य को बुरी तरह पीटा और अभद्र व्यवहार भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)