Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 06 Dec, 2022 12:03 AM

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कैथल में 20 करोड़ रुपए का गेहूं सड़ाने के मामले में सीएम से बात की जाएगी।
कैथल(जयपाल): इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कैथल में 20 करोड़ रुपए का गेहूं सड़ाने के मामले में सीएम से बात की जाएगी। बता दें कि कैथल के हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला पहुंचे। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने उनका जोरदार स्वागत किया। फर्जी डिग्री लेकर सरपंच बनने के मामले में कहा कि प्रशासन को इसे दबाना नहीं चाहिए। यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। इस पर सीएम से बात की जाएगी।
उन्होंने पंचायतों के गठन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 से चुनाव देरी से हुए पूरी कमान अधिकारियों के हाथ में चली गई थी। जिसकी वजह से विकास के काम की गति धीमी हो गई थी। सभी पंचायत समिति के सभी सदस्य शपथ ले चुके हैं। बाकी रुके हुए कार्यों को जल्द पूरा कराया जाएगा। वहीं बॉन्ड पॉलिसी को विरोध कर रहे एमबीबीएस छात्रों को लेकर उन्होंने कहा कि मै उनके साथ खड़ा हूं। वे जब चाहेंगे तब हमारा सहयोग ले सकते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)