कौन बनेगा डेरा सच्चा सौदा का उत्तराधिकारी ? चर्चा में ये नाम...राम रहीम लेंगे फैसला

Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Jan, 2025 06:32 PM

who will become dera sacha sauda successor ram rahim will take decision

राम रहीम डेरे की गद्दी को लेकर विवाद पहले राम रहीम के परिवार और मुख्य शिष्या हनीप्रीत के बीच चल रहा था। इसको लेकर राम रहीम डेरे की गद्दी को लेकर चल रहे विवाद के निपटारे के लिए सिरसा डेरा पहुंचा है।

डेस्कः रोहतक जेल से पैरोल मिलने के बाद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिरसा डेरा पहुंचे। राम रहीम के डेरे पहुंचने के बाद संगत से लेकर डेरा प्रबंधन में जोश देखने को मिल रहा है। इसी दौरान राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के साढ़े 7 साल बाद सिरसा स्थित हेडक्वार्टर आने की बड़ी वजह सामने आई है। दरअसल, राम रहीम डेरे की गद्दी को लेकर चल रहे विवाद के निपटारे के लिए यहां पहुंचा है। 

हनीप्रीत और कमेटी के बीच रहा है विवाद 

राम रहीम डेरे की गद्दी को लेकर विवाद पहले राम रहीम के परिवार और मुख्य शिष्या हनीप्रीत के बीच चल रहा था, जिसके बाद परिवार विदेश चला गया। राम रहीम की दोनों बेटियां अमरप्रीत, चरणप्रीत और बेटा जसमीत लंदन में रह रहे हैं। अब हनीप्रीत और डेरा मैनेजमेंट कमेटी के बीच विवाद चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक विवाद को खत्म करने के लिए राम रहीम अपनी मुख्य शिष्या और मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को डेरे की पावर दे सकता है। इसके लिए डेरे के मैनेजमेंट से लेकर फाइनेंस वगैरह तक की पावर ऑफ अटॉर्नी हनीप्रीत को दी जा सकता है। हालांकि डेरा मैनेजमेंट फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।

मुख्य शिष्य है हनीप्रीत 

बता दें राम रहीम हनीप्रीत को मुख्य शिष्य बना चुका है। राम रहीम जब फरवरी 2022 में पहली बार पैरोल पर आया था तो उसने अपने आधार कार्ड से लेकर परिवार पहचान पत्र में पिता और परिवार के नाम कटवा दिए थे। पिता के नाम के आगे अपने गुरु सतनाम सिंह का नाम अंकित करवा दिया और खुद को उनका मुख्य शिष्य अंकित करवाया। वहीं परिवार पहचान पत्र में अपनी पत्नी और मां के नाम ना लिखवाकर केवल हनीप्रीत का ही मुख्य शिष्य के तौर पर नाम दर्ज करा दिया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हनीप्रीत को गद्दी के अगले वारिस होने का कयास लगाए जा रहे हैं। 

राम रहीम ने किया लाइव कार्यक्रम

डेरा सच्चा सौदा ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम  बुधवार को लाइव कार्यक्रम प्रसारित किया। डेरा प्रमुख ने संगत को डेरे में नहीं आने की अपील की है। इस प्रसारण के लिए डेरे और आसपास की कॉलोनियों में संगत के लिए विशेष रूप से एलईडी लगवाई गईं हैं। डेरे में लगभग 3,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। तीन डीएसपी की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!