Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Mar, 2025 02:28 PM

महाराष्ट्र में औरंगजेब के मकबरे पर चल रहे विवाद को लेकर हरियाणा कैबिनेट मंत्री का औरंगज़ेब के महिमामंडन गाने वालों को सख्त संदेश ! वहीं उन्होंने केजरीवाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में अग्रेजों से भी ज्यादा तानाशाह राज चल रहा...
अंबाला (अमन कपूर) : महाराष्ट्र में औरंगजेब के मकबरे पर चल रहे विवाद को लेकर हरियाणा कैबिनेट मंत्री का औरंगज़ेब के महिमामंडन गाने वालों को सख्त संदेश ! वहीं उन्होंने केजरीवाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में अग्रेजों से भी ज्यादा तानाशाह राज चल रहा था। वहीं उन्होंने हुड्डा के (MSP) बयान पर भी हुड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हुड्डा की कोई फसल है तो वो बता दें, उस पर भी काम किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री अनिल ने कहा कि औरंगजेब ने हमारी आस्थाओं के के निशानों को तहस नहस किया। उन्होंने कहा कि वो हमारे लिए विश्वास का केंद्र नहीं हो सकता। जिसने औरंगजेब का महिमामंडन करना है, वो पहले औरंगजेब से प्रेरणा लेते हुए पहले अपने बाप घर को कैदखाने में डालकर आए और अपने भाई का कत्ल करके आऐं, फिर वो औरंगजेब का महिमामंडन करे। उन्होंने कहा कि इसके इलावा किसी भी देशभक्त की जुबान पर किसी देश से प्यार करने वाले की जुबान पर औरंगजेब का नाम नहीं आना चाहिए।
महापुरुषों की तस्वीरें लगाकर बेची शराब- विज
वहीं केजरीवाल के बयान भारत में अग्रेजों से भी ज्यादा तानाशाह चल रहा है पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुराए और पिटे हुए मोहरों को ऐसे ही ख्यालात आया करते हैं। केजरीवाल पर आगे हमला बोलते हुए विज ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब की तस्वीरें देने से उनके आदर्श व्यवहारिक नहीं होते। क्या इन लोगों ने महापुरुषों की तस्वीरें लगाकर खूब शराब बेची।
हुड्डा की फसलों पर भी किया जाएगा काम- विज
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार की 24 फसलों पर MSP देने के वादे को झूठा बताया जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हुड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारी सरकार की घोषणा है 24 फसलों पर MSP देने की है, अगर कोई हुड्डा साहब की फसल है तो उस पर भी काम किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)