Edited By Manisha rana, Updated: 15 Jan, 2023 03:59 PM
हनीट्रैप में फंसाकर महिला ने एक छात्र को ढालियावास में कमरे पर बुला लिया। उसे निर्वस्त्र करने के बाद महिला के तीन परिचित वहां पहुंच ...
रेवाड़ी (महेंद्र) : हनीट्रैप में फंसाकर महिला ने एक छात्र को ढालियावास में कमरे पर बुला लिया। उसे निर्वस्त्र करने के बाद महिला के तीन परिचित वहां पहुंच गए। उन्होंने युवक के बैंक खाते से फोन पे के जरिए 1.79 लाख रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद छात्र को घटना के बारे में किसी को बताने पर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक महेंद्रगढ़ के एक गांव का रहने वाला युवक रामबीर रेवाड़ी में कोचिंग के लिए आता है। उसकी व्हाट्सएप के जरिए किसी महिला से दोस्ती हो गई। गत 9 जनवरी को मिलने के बहाने महिला ने उसे ढालियावास में एक कमरे पर बुला लिया। फोन पर कई बार बात होने के बाद महिला ने उसे विश्वास दिला दिया कि वह उससे प्यार करती है। जब रामबीर उसके बताए हुए स्थान पर पहुंच गया, तो महिला ने उसके वस्त्र उतरवा दिए। इसके बाद एक साजिश के तहत महिला ने अपने परिचित तीन युवकों मनीष कुमार, महेश और चेलावास निवासी नफेसिंह को वहां बुला लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)