Weather Update: चंडीगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ जमकर बरसे बादल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 May, 2025 06:24 PM

weather weather change in chandigarh strong winds and heavy rainfall

डीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट ली है। आज दोपहर में बाद से चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चली, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और जनजीवन कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबारी भी देखने को मिली।

डेस्कः चंडीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट ली है। आज दोपहर में बाद से चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चली, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और जनजीवन कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबारी भी देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुआ है। इसके चलते तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई। दिन भर की उमस के बाद शाम के समय हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को कुछ राहत दी, हालांकि बारिश की तीव्रता ज्यादा नहीं थी। चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला, मोहाली और जीरकपुर जैसे आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह की मौसम स्थिति देखने को मिली।

वहीं, दूसरी ओर हरियाणा में भी मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के 3 जिलों में मौसम बिगड़ गया है। पंचकूला में बिजली चमकने के साथ आंधी और बारिश हो रही है। इसके अलावा कालका, यमुनानगर के जगाधरी, छछरौली और अंबाला और नारायणगढ़ में भी बारिश की संभावना है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!