निकाय चुनाव में हम इतनी मेहनत करेंगे कि नगर परिषद में अपना चेयरमैन तथा 32 पार्षद भेज सकें: विज

Edited By Isha, Updated: 08 Feb, 2025 05:45 PM

we will work so hard in the civic elections that we can send our chairman

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि चुनाव रणभेरी फिर से बजी है और हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा हुई है। अम्बाला सदर नगर परिषद का चुनाव भी होगा, “इस चुनावों में

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी ): हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि चुनाव रणभेरी फिर से बजी है और हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा हुई है। अम्बाला सदर नगर परिषद का चुनाव भी होगा, “इस चुनावों में हम इतनी मेहनत करेंगे कि सभी वार्ड से जीते और नगर परिषद में अपना चेयरमैन तथा 32 पार्षद भेज सकें”। विज आज भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी के पार्टी कार्यालय में निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि निकाय चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है जोकि आम जनता से जुड़े हैं। उन्होंने कहा यदि उनका बस चलता तो वह निकाय चुनावों में जो अंतर पड़ा है वह पड़ने न देते और चुनाव कराकर उन्हें काम करने वाले 32 हाथ और मिल जाते। उन्होंने कहा कि शहर में एक विधायक सभी कार्यों की देखरेख नहीं कर सकता और उसका साथ देने के लिए पार्षदों की आवश्यकता होती है। 

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने अभी चेयरमैन और पार्षद पद के प्रत्याशियों को तय करना है। इसके लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ करनी है। मंत्री अनिल विज ने पार्टी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करने के उपरांत भाजपा नेता संजीव सोनी बब्बू की अध्यक्षता में आवेदन समिति बनाई जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता ओम सहगल, सोम चोपड़ा, जसबीर सिंह जस्सी, सुरेंद्र बिंद्रा, अजय बवेजा के अलावा भाजपा अम्बाला छावनी के चारों मंडल प्रधान, पूर्व प्रधान तथा महासचिवों को शामिल किया गया। 

 विज ने कहा कि चेयरमैन और पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता आवेदन समिति के अध्यक्ष संजीव सोनी बब्बू को अपने आवेदन जमा कराए ताकि नामों की छंटाई के बाद उन्हें आगे हाईकमान को भेजा जा सके। बैठक के दौरान भाजपा नेता ओम सहगल, सोम चोपड़ा, जसबीर जस्सी, राजीव गुप्ता, बिजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, सुरेंद्र बिंद्रा, अजय बवेजा के अलावा कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। 

कैबिनेट मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में हुई बैठक से पहले वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार सुरजीत सिंह शाहपुर के निधन पर शोक जताया गया। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!