माहौल हमारे पक्ष में है, दस की दस लोकसभा सीटें हम पहले से भी ज्यादा अंतर से जीतेंगे: अनिल विज

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 05 May, 2024 09:11 PM

we will win ten out of ten lok sabha seats by a bigger margin than before

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि माहौल हमारे पक्ष में है, हरियाणा में दस की दस लोकसभा सीटें हम जितेंगे और पहले से भी ज्यादा अंतर से जीतेंगे, ये दीवार पर लिखी इबारत है।

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि माहौल हमारे पक्ष में है, हरियाणा में दस की दस लोकसभा सीटें हम जितेंगे और पहले से भी ज्यादा अंतर से जीतेंगे, यह दीवार पर लिखी इबारत है। विज आज शाम अंबाला छावनी के सिया वाटिका में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में पन्ना प्रमुख तक के सभी कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। मौके पर अंबाला लोकसभा से प्रत्याशी बंतो कटारिया एवं अन्य वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। 

विज ने कहा कि भाजपा सरकार ने सकारात्मक तरीके से कार्य करते हुए अनुछेद 370 को समाप्त किया, कड़े संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर को बनाया, तीन तलाक को खत्म किया और अन्य कई जन हितेषी कार्य किये। इसी प्रकार अम्बाला छावनी में उन्होंने जनहित में कई कार्य किए। यहां नई अनाज मंडी, बस स्टैंड, फुटबॉल स्टेडियम, लघु सचिवालय, स्पोर्ट्स हॉस्टल, सिविल हॉस्पिटल, सुभाष पार्क, योग के लिए व्यायामशाला अंबाला साहा जगाधरी रोड बनाई गई। इसी तरह शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक, हवाई अड्डा, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, बैंक स्क्वेयर व शॉपिंग मॉल, एनसीडीसी एवं अन्य कई विकास कार्य किए जा रहे हैं जिनका आने वाले समय में जनता को लाभ मिलेगा। 

इस अवसर पर भाजपा नेता सोम चोपड़ा, ओम सहगल, जसबीर जस्सी, ललित चौधरी, राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंदर चौहान, किरणपाल चौहान, सुरिंदर बिंद्रा, ललता प्रसाद, बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, अजय बवेजा, नरेंद्र राणा सहित हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!