Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 May, 2025 04:08 PM

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ बुधवार को झज्जर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई से भारत की सटीक मारक क्षमता सिद्ध हुई है।
झज्जर (दिनेश मेहरा) : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ बुधवार को झज्जर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई से भारत की सटीक मारक क्षमता सिद्ध हुई है। उन्होनें कहा कि जो गलत करके गया है सिर्फ उसे ही ठोका गया है। पहले इसराइल के डिफेंस मेकैनिज्म की दुनिया तारीफ करती थी लेकिन अब भारतीय सेना की चर्चा हो रही है क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से सैकड़ों ड्रोन एक साथ हमले के लिए भेजे गए, जिन्हें भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया।
राहुल गांधी द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करने के सवाल का जवाब देते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि समय-समय पर भारत सरकार और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा देश की जनता और विपक्ष को आवश्यक जानकारियां साझा की गई है। ऐसे में किसी भी प्रतिपक्ष को इस संबंध में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर फिलहाल स्थगित हुआ है, पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है।
लोगों में देशभक्ति का ज्वार है- धनखड़
धनखड़ ने बताया कि सैनिकों का हौसला बढ़ाने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि रोहतक में 15 मई को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद झज्जर जिले की तिरंगा यात्रा 16 मई को बहादुरगढ़ में निकाली जाएगी। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि इस वक्त देशभर के लोगों में देशभक्ति का ज्वार है, जो निकालना चाहिए, इसीलिए यह तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)