जलभराव से आमजन व किसानों को नहीं होनी चाहिए किसी तरह की परेशानी : मनोहर लाल

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 24 Sep, 2022 09:30 PM

waterlogging should not cause any kind of problem  manohar lal

जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए, ताकि आम जन व किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला उपायुक्तों को जलभराव वाले क्षेत्रों से जल्द से जल्द पानी की निकासी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जलभराव पर लगातार निगरानी बनाए रखें। जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए, ताकि आम जन व किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए ज़िलों में आवश्यक मशीनरी जैसे पंप, मोटर एचडीपीई पाईप इत्यादि की व्यवस्था की जाए।

 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कई दिन से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिनों तक  बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इसके चलते आबादी वाले क्षेत्रों और खेत में पानी खड़ा हो सकता है। इससे आम जनता को परेशानी हो सकती है और किसानों की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने जनता की परेशानी को समझते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों में अधिकारियों को लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!