Edited By Manisha rana, Updated: 27 Aug, 2025 11:22 AM

पिछले काफी समय से बराड़ा में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव यहां के लोगों के लिए लगातार मुसीबत बनता जा रहा है, वहीं प्रशासन इस पानी की निकासी की व्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रहा है।
बराड़ा (अनिल शर्मा) : पिछले काफी समय से बराड़ा में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव यहां के लोगों के लिए लगातार मुसीबत बनता जा रहा है, वहीं प्रशासन इस पानी की निकासी की व्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रहा है। अब बराड़ा नगर पालिका कार्यालय के परिसर में भी जलभराव हो गया है। यह पानी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे आने जाने के मुख्यमार्ग और बराड़ा की अनेकों कॉलोनियां जलमग्न है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे रोजमर्रा की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है।
आपको बता दें कि दोसड़का रोड से बंसल पैलेस के पास से यह पानी बराड़ा शहर में प्रवेश कर रहा है, जिससे बंसल पैलेस से महाराणा प्रताप चौक पर सड़क के दोनों तरफ पानी जमा है। मॉर्डन कॉम्पलेक्स क्षेत्र में करीब एक-डेढ़ फुट पानी कई दिन से भरा है। वहीं महाराणा प्रताप चौक के आगे यह पानी मुख्य बाजार की तरफ तेज बहाव के साथ जा रहा है, जिससे सड़क के दोनों तरफ हुए जलभराव अधिक है। नगर पालिका सचिव राजेश कुमार ने बताया कि निकासी का प्रबंध किया जा रहा है। स्टाफ सारा पानी निकासी के प्रबंध में जुटा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)