पेयजल संकट : 15000 आबादी वाले गांव के जल घर की डिग्गियां खाली, मचा हाहाकार

Edited By Isha, Updated: 27 Sep, 2024 06:31 PM

water tank of a village with a population of 15000 is empty

ऐलनाबाद हल्के के बड़े गांवों में शुमार गांव जमाल में जहां एक और चुनावी शोर मचा हुआ है। वही पेयजल की कमी से त्राहि-त्राहि मची हुई है। करीब  15000 की आबादी वाले गांव के जल घर में बनी चारों डिग्गियां खाली पड़ी है और ग्रामीण खरीद कर पानी पी रहे है

चोपटा: ऐलनाबाद हल्के के बड़े गांवों में शुमार गांव जमाल में जहां एक और चुनावी शोर मचा हुआ है। वही पेयजल की कमी से त्राहि-त्राहि मची हुई है। करीब  15000 की आबादी वाले गांव के जल घर में बनी चारों डिग्गियां खाली पड़ी है और ग्रामीण खरीद कर पानी पी रहे है। 

ग्रामीणों का कहना है कि प्रति टैंकर के हिसाब से 500 से 700 रुपए वसूले जा रहे हैं, वह भी नहरों से भरकर ले जाते है, जिनमें पानी गंदा और दूषित होता है, जिससे गांव में बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। 
उधर, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले दिनों नहर टूटने से पेयजल किल्लत पैदा हो गई है। राजस्थान की सीमा पर बसे हरियाणा के 15000 की आबादी और 20 वार्डों वाले गांव जमाल में पिछले 15 दिनों से पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

ग्रामीण कृष्ण कुमार, सतीश कुमार, सतपाल, कृष्णा बैनीवाल, मणी प्रकाश, मोहनलाल, कृष्ण पाल, संदीप पुनिया ने बताया कि गांव के आबादी 15000 के करीब है और गांव के जल घर में बनी 4 डिग्गियां खाली पड़ी है, जिससे पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। पिछले 15 दिनों से ग्रामीणों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। 

उन्होंने बताया कि जमाल सिरसा जिले के बड़े गांव में शुमार है और आबादी को देखते हुए इस भयंकर गर्मी में पानी की कमी हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव का समय चल रहा है और पीने के लिए पानी नहीं है। चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं को तो  मिनरल वाटर पिला दिया जाता है लेकिन घरों में गंदा और दूषित पानी पीना पड़ रहा है। 

ग्रामीण सतीश कुमार ने बताया कि  जल घर से पानी सप्लाई करीब एक सप्ताह से बंद है और घर में बने कुंड में टैंकर का पानी डलवाया जा रहा है। कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से पानी की पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है,  जिससे गर्मी के मौसम में काफी परेशानी हो रही है। 

नहर में पानी आने के बाद सुचारू हो सकेगी पेयजल सप्लाई : अश्वनी कुमार 
जन स्वास्थ्य विभाग के जे.ई. अश्वनी कुमार ने बताया कि  जल घर में पानी सप्लाई करने वाली नहर पिछले दिनों अचानक टूट गई थी, जिसके बाद नहर बंदी का समय आ गया, जिससे जल घर की डिग्गियां पानी से नहीं भरी जा सकी।  ग्रामीणों को पहले भी अवगत करवा दिया गया था कि नहर में पानी आने के आने के बाद ही पानी सप्लाई हो पाएगा।  यह पूरे गांव की समस्या है और अब नहर में पानी आने के बाद डिग्गियों को भरकर पानी सप्लाई सुचारू की जाएगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!