'नेकी की दीवार' बनी मानवता की मिसाल, अशोक चोपड़ा को कानपुर में आया ये आइडिया

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Feb, 2025 03:35 PM

wall of goodness  became an example of humanity got this idea

फतेहाबाद जिले के रतिया मे जरूरतमंदों की मदद के लिए हरियाणा के जिला फतेहाबाद में स्थापित "नेकी की दीवार" आज मानवता के लिए अनूठी मिसाल बन चुकी है। ह्यूमन हेल्पिंग हार्ट्स संस्था द्वारा शुरू की गई इस पहल में

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद जिले के रतिया मे जरूरतमंदों की मदद के लिए हरियाणा के जिला फतेहाबाद में स्थापित "नेकी की दीवार" आज मानवता के लिए अनूठी मिसाल बन चुकी है। ह्यूमन हेल्पिंग हार्ट्स संस्था द्वारा शुरू की गई इस पहल में लोग अपने नए-पुराने उपयोगी कपड़े, किताबें, जूते और अन्य जरूरी सामान दान करते हैं, जिसे जरूरतमंद लोग बिना किसी झिझक के ले सकते हैं। 

इस संस्था के अध्यक्ष अशोक चोपड़ा के अनुसार, यह दीवार समाज में समानता, करुणा और दान की भावना को बढ़ावा देती है। स्थानीय लोग, व्यापारी और आम नागरिक इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे पूरे देश में लागू करने की मांग कर रहे हैं।

PunjabKesari

कानपुर गया तो आया आइडिया: अशोक चोपड़ा

ह्यूमन हेल्पिंग हार्ट्स संस्था के अध्यक्ष अशोक चोपड़ा ने बताया कि हमने इसकी शुरुआत 2 साल पहले की थी। जब मैं कानपुर गया था, तो वहां हमीरपुर रोड स्थित ‘मानवता की दीवार’ देखकर मेरे मन में भी इसे फतेहाबाद में शुरू करने का विचार आया। मैंनें अपने शोरूम के पास खाली पड़ी दीवार पर लगवा दिया। यहीं से 'नेकी की दीवार' की शुरुआत हुई। इस पर मानवता सेवा से जुड़े स्लोगन लिखवाए गए, जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है। 

PunjabKesari

ये दीवार समानता और करुणा को बढ़ावा दे रही: चोपड़ा

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा अगर आपके घर में ऐसे कपड़े या जरूरत का सामान है, जो आप इस्तेमाल नहीं करते, तो इसे फेंकने की बजाय ‘नेकी की दीवार’ पर टांग दें। इससे जरूरतमंदों की मदद होगी और समाज में मानवता का संदेश फैलेगा। उन्होंने कहा यह पहल न केवल जरूरतमंदों की मदद कर रही है, बल्कि समाज में समानता और करुणा की भावना को भी बढ़ावा दे रही है। जब कोई व्यक्ति इस दीवार से अपनी जरूरत का सामान लेकर जाता है, तो उसकी आंखों में खुशी और कृतज्ञता की चमक साफ देखी जा सकती है।

जरुरतमंद हर रोज ले जाते हैं सामान: स्थानीय दुकानदार

इस पहल दुकानदारों, व्यापारियों और आम जनता से भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। स्थानीय कई दुकानदारों ने बताया‌ यह एक बेहतरीन पहल है। कड़ाके की ठंड में इस नेकी की दीवार नेक काम किए हैं। उन्होनें बताया, हम रोज देखते हैं कि लोग यहां आकर कपड़े, किताबें और जूते रखते हैं और जरूरतमंद लोग बिना किसी झिझक के ले जाते हैं। हमें गर्व है कि हमारे शहर में ऐसी पहल शुरू हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!