भाजपा की नीतियों से नाखुश चल रहे पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, जल्द कर सकते हैं अपनी नई पार्टी की घोषणा
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 10 Sep, 2023 06:00 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने की टीस मन में संजोए और अपने राजनीतिक दौर में लंबे समय से बांगर की राजनीति कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह आजकल भाजपा की नीतियों से नाराज चल रहे हैं। शायद इसी कारण से वह खुले मंच से भाजपा सरकार की नीतियों पर...
कैथल(जयपाल): हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने की टीस मन में संजोए और अपने राजनीतिक दौर में लंबे समय से बांगर की राजनीति कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह आजकल भाजपा की नीतियों से नाराज चल रहे हैं। शायद इसी कारण से वह खुले मंच से भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहते हैं। इसके साथ ही वे अपने प्रोग्राम में भाजपा और जजपा के नेताओं के खिलाफ बोलने से भी परहेज नहीं करते है। वह जल्द ही अपनी नई पार्टी की घोषणा कसते है। क्योंकि वह भाजपा की नीतियों के खिलाफ है। हालांकि भाजपा से ही उनके बेटे विजेंद्र सिंह हिसार से सांसद है और उनकी धर्मपत्नी प्रेमलता भी पूर्व विधायक रह चुकी है।
राजनीति के आखिरी पड़ाव में वीरेंद्र सिंह पीछे हटने वाले नहीं है शायद इसीलिए अब उन्होंने भाजपा को अलविदा कहने का मन बना लिया है जिसकी घोषणा वह आगामी 2 अक्टूबर को जींद में होने वाले "मेरी आवाज सुनो" सम्मेलन में कर सकते हैं, आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब उन्होंने प्रोग्राम का नाम ही मेरी आवाज सुनो रखा हुआ है तो यह जाहिर है कि उनके मन के अंदर न जाने कितनी बातें हैं, जो वह 2 अक्टूबर को खुले मंच से कहने वाले हैं।
बता चलें कि 2 अक्टूबर को जींद में होने वाले "मेरी आवाज सुनो" सम्मेलन का निमंत्रण देने पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह आज कैथल पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने गुहला, कैथल और कलायत विधानसभा में अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और मंच से बोलते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि 2 अक्टूबर का दिन विशेष होने वाला है। क्योंकि उस दिन जींद की धरती से हरियाणा और देश की राजनीति को एक नई दिशा और दशा देने की नींव रखी जाएगी।
पत्रकारों ने जब वीरेंद्र सिंह से पूछा गया कि क्या आप बीजेपी पार्टी छोड़ रहे हैं। इस सवाल पर वह गुस्सा हो गए और बोले कि आप जबरदस्ती मेरे मुंह से जो निकलवाना चाहते हो उसका जवाब आप 2 तारीख को जींद में देख लेना, परंतु प्रेस वार्ता समाप्त होने के बाद उन्होंने इस बात को स्वीकार और बताया कि इस बात को लेकर अभी से उनके पास विभिन्न पार्टियों के निमंत्रण आ चुके हैं, लेकिन वे इसका फैसला 2 अक्टूबर को जींद में होने जा रहे सम्मेलन में अपने कार्यकर्ता और साथियों से सलाह मशवरा करके ही फैसला करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

'सुप्रीम कोर्ट तक सीएम के साथ चलेंगे', पानी विवाद पर उदयभान का भाजपा को समर्थन

पानीपत में खौफनाक घटना, प्राइवेट पार्ट में हवा भरता रहा दोस्त, मजाक-मजाक में चली गई युवक की जान

जलघर में चल रही थी दारू पार्टी, लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा...नशे में मोटर बंद करना भूले कर्मचारी

पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी से भड़का गुर्जर समाज, पंचायत में किया ये फैसला

झज्जर के पूर्व MLA का हरिराम वाल्मीकि का 76 साल की उम्र में निधन, काफी समय से चल रहे थे बीमार

11 मई को मुख्यमंत्री नायब सैनी की हांसी में विशाल रैली, कर सकते हैं जिले की घोषणा?

खुशखबरी! हरियाणा में फसल बुवाई के लिए मिलेगी मुफ्त मशीनें, ऐसे जल्द अप्लाई करें किसान

Haryana Weather : फिर बदलेगा हरियाणा का मौसम, विभाग ने दी नई Update

फर्रूखनगर में फिर चला DTP का पीला पंजा

जल विवाद के मुद्दे पर हरियाणा की सभी पार्टियां एकजुट, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक