Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Apr, 2025 08:27 PM

अंतर्राष्ट्रीय पहलवान और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट के चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। शनिवार को नेशनल हाइवे 148B पर गांव घसौला के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मृतक नवदीप खुद भी पहलवान था।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : अंतर्राष्ट्रीय पहलवान और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट के चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। शनिवार को नेशनल हाइवे 148B पर गांव घसौला के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मृतक नवदीप खुद भी पहलवान था। मृतक के शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार पहलवान दोस्तों के साथ किसी काम से दादरी आया हुआ था। मृतक नवदीप जब नेशनल हाइवे 148-B पर गांव घसौला के पास रोड़ पार कर रहा था तभी अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
नवदीप खुद भी एक पहलवान था और महाबीर फोगाट एकेडमी के अलावा गांव के कुश्ती हाल में भी पहलवानों को प्रेक्टिस करवाता था। मृतक नवदीप स्टेट लेवल पर कई पदक जीत चुका था। मृतक नवदीप की एक माह की बेटी है। पहलवान की मौत से बलाली गांव में मातम पसरा हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)