2 थानों के चक्कर में फंसा ठगी का पीड़ित, सवालों में घिरी ‘खाकी’, जानें क्या है पूरा मामला

Edited By Manisha rana, Updated: 09 Jan, 2025 07:42 AM

victim fraud got stuck between two police stations

बधाना निवासी रणधीर ने हिसार स्थित कार्यालय के नामजद राजेंद्र, चांद मोहम्मद, प्रिंस राजपूत समेत 4 लोगों पर विश्वास में लेकर नरवाना बैंक से 4 लाख निकलवाने व ठगी करने के आरोप लगाए हैं।

जींद : बधाना निवासी रणधीर ने हिसार स्थित कार्यालय के नामजद राजेंद्र, चांद मोहम्मद, प्रिंस राजपूत समेत 4 लोगों पर विश्वास में लेकर नरवाना बैंक से 4 लाख निकलवाने व ठगी करने के आरोप लगाए हैं।हालांकि पीड़ित लगभग 14 दिनों से न्याय के लिए कभी नरवाना हुडा चौकी तो कभी अलेवा थाना का चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस मामला एक-दूसरे थाने का बताकर अपनी तरफ से पल्ला झाड़ रही है। ऐसे में फिर से कानून व्यवस्था को लेकर पहले ही सवालों में घिरी खाकी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

पुलिस को दी शिकायत में बधाना निवासी रणधीर ने बताया कि उसके भाई संदीप की मृत्यु 20 फरवरी 2024 को हुई थी। उसने दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत आवेदन किया था और 18 नवम्बर 2024 को दीन दयाल उपाध्याय योजना की वित्तीय राशि 5 लाख रुपए उसके खाते में आ गई। जिसका उनको पता नहीं था। उपरोक्त व्यक्तिगण 21 नवम्बर को हिसार स्थित कार्यालय से राजेंद्र कोटली, चांद मोहम्मद खान और प्रिंस राजपूत उसके घर बधाना गांव में दीन दयाल उपाध्याय विभाग के सदस्य बनकर आए और कहने लगे कि उसके पिता किताब सिंह की आयु 60 वर्ष से अधिक होने की वजह से उसके भाई के बैंक खाते का नॉमिनी नहीं बन सकता और मुझको मेरे भाई के खाते में नॉमिनी बनाने की कहने लगे और मेरा बैंक खाता ले लिया। 

उसके बाद उन्होंने 22 नवम्बर को उसे नरवाना बुलाकर कोर्ट ले गए और लिखित में एक शपथ पत्र बनवाया और उसके बाद सीधे यूनियन बैंक आफ इंडिया नरवाना में ले गए। जहां पर उससे एक फार्म भरवाया, जिसका उसको पता नहीं था कि किस चीज का है। जोकि उन्होंने स्वयं भरा हुआ था और उसने उस पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए। उसके बाद पता चला कि 22 नवम्बर को राजेंद्र ने उसके खाते से संजय के खाते में 4 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। उससे खाते में ठगी होने बारे में पता चलने पर उनके पास फोन करने पर कहने लगे कि किसी को बताया या कानूनी कार्रवाई की तो उनमें से एक व्यक्ति प्रिंस राजपूत ने आत्महत्या करने की धमकी दी। मामले को लेकर पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

शिकायत मिली, वाक्या नरवाना का : राजकुमार

मामले को लेकर अलेवा थाना प्रभारी राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वाक्या पूरा का पूरा नरवाना हुडा चौकी का बनता है। हालांकि मामले को लेकर उनको शिकायत मिली है, लेकिन मामला नरवाना हुडा चौकी का होने के कारण जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी सामने आएगा। उसी के आधार पर कार्रवाई कर दी जाएगी।

मामला अलेवा थाना से संबंधित : अनिल कुमार

मामले को लेकर नरवाना हुडा चौकी के प्रभारी अनिल कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित बधाना गांव के होने के चलते तथा पूरा मामला गांव में होने के कारण इसकी कार्रवाई अलेवा थाना में बनती है। नरवाना बैंक से तो केवल रुपए निकले हैं, जिसको लेकर पीड़ित को समझा दिया था। अब आएंगे तो उनको फिर से समझा दिया जाएगा। मामले को लेकर अलेवा पुलिस ही कार्रवाई करे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!