Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 Oct, 2023 04:43 PM

राजधानी दिल्ली में आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा के 50 किसानों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौके पर मौजूद रहे। हरियाणा के 50 किसानों को धनखड़ ने लंच के लिए आमंत्रित किया था। वहीं अपने...
दिल्ली(पूजा शर्मा): राजधानी दिल्ली में आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा के 50 किसानों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौके पर मौजूद रहे। हरियाणा के 50 किसानों को धनखड़ ने लंच के लिए आमंत्रित किया था। वहीं अपने संबोधन उपराष्ट्रपति ने संसद में किसानों के मुद्दों को उठाने के लिए राज्यसभा सांसद बिप्लब देब की तारीफ की।
लंच से पूर्व उपराष्ट्रपति ने किसानों को संबोधित किया। अपने संबोधन में धनखड़ ने हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब देब की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बिप्लब देब त्रिपुरा के 4 साल से ज्यादा मुख्यमंत्री रहे, अब राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन इनका ये सही परिचय नहीं है। राज्यसभा में हमारे समक्ष इन्होंने जितनी बातें की हैं, ज्यादातर किसान से संबंधित की हैं। किसान के नाम के लिए किसान के हित के लिए इनका दिल धड़कता है। इनकी प्रतिभा आजतक जनता ने जितनी देखी है। मैं मानकर चलता हूं कि ये किसान के सच्चे सेवक हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)