Edited By Manisha rana, Updated: 03 Aug, 2023 04:51 PM

रेवाड़ी जिले के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां नई दिल्ली-जयपुर के बीच कुछ महीने पहले जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है, वह अब अगस्त महीने से रेवाड़ी जंक्शन पर भी रुकेगी।
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां नई दिल्ली-जयपुर के बीच कुछ महीने पहले जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है, वह अब अगस्त महीने से रेवाड़ी जंक्शन पर भी रुकेगी। दिल्ली-जयपुर के बीच रेवाड़ी ही सबसे बड़ा जंक्शन है। इसके अतिरिक्त गुरुग्राम, रेवाड़ी, पटौदी रेलवे स्टेशन नवीनीकरण योजना का शुभारंभ जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किया जाएगा।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की मांग पर रेल मंत्रालय ने दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को रेवाड़ी स्टेशन पर मंजूरी दे दी है। राव इंद्रजीत पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले थे और वंदे भारत ट्रेन के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग की थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की मांग पर रेल मंत्रालय ने 6 अगस्त से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज की मंजूरी दे दी है। वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर होने के बाद दिल्ली व अजमेर की यात्रा और सुखद हो सकेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)