UPSC पास करने वाली स्वाति फोगाट ने बताई सफलता की कहानी, दूसरे प्रयास मे हासिल की सफलता

Edited By Isha, Updated: 24 Apr, 2025 05:26 PM

upsc result swati phogat told her success story

यूपीएससी में 306वां रैंक पाने वाली चरखी दादरी के गांव मोड़ी निवासी स्वाति फोगाट ने अपनी सफलता की कहानी बताई कि कैसे वे इस मुकाम पर पहुंची हैं। बचपन में उसका आसमान में जहाज उड़ाने का सपना था

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): यूपीएससी में 306वां रैंक पाने वाली चरखी दादरी के गांव मोड़ी निवासी स्वाति फोगाट ने अपनी सफलता की कहानी बताई कि कैसे वे इस मुकाम पर पहुंची हैं। बचपन में उसका आसमान में जहाज उड़ाने का सपना था, आगे बढ़ी तो परिवार से देश सेवा करने की प्रेरणा मिली।

टारगेट बनाकर मेहनत की तो उसे यूपीएससी में सफलता मिली है। स्वाति के माता-पिता ने भी बेटी की सफलता पर खुशी जताते हुए दूसरे अभिभावकों को बच्चों की परवरिश कर अच्छा माहौल में मेहनत करवाने का संदेश दिया। वहीं भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने स्वाति फोगाट को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

बता दें कि गांव माेड़ी निवासी स्वाति फोगाट की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई और बाद में राई स्पोटर्य स्कूल से 12वीं पास की। कमला नेहरू कालेज दिल्ली से ज्योग्रफी आर्नस में बीए करने के बाद कुरुक्षेत्र यूनिर्वसिटी से डिस्टेंस से एमएससी ज्योग्रफी करने के बाद नेट व जेआरएफ क्वालीफाई किया है।
PunjabKesari

स्वाति फोगाट इस समय वनस्थली जयपुर से पीएचडी कर रही हैं। अब उन्होंने दूसरे प्रयास में 306वां रैंक हासिल करते हुए सफलता प्राप्त की है। करीब 28 वर्षीय स्वाति के पिता रमेश फोगाट डीपीई पद से रिटायर्ड हैं और माता सुदेश देवी गृहणी हैं। जबकि स्वाति का छोटा भाई जतीन फोगाट नूंह के नल्लहड़ कालेज से एमबीबीएस कर रहा है। स्वाति फोगाट के गांव लौटने पर जहां परिजनों व ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई वहीं दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने स्वाति को सम्मानित किया।


स्वाति फोगाट ने कहा कि बेटियां किसी भी फील्ड में बेहतर कर सकती हैं। गांव की मिट्टी से निकलकर मौका मिला है तो बेटियों की शिक्षा व खेल पर उनका फोकस रहेगा। जिस क्षेत्र में उनको मौका मिलेगा वे कुछ करके दिखाएंगी। स्वाति ने युवाओं को प्रेरणा दी कि मेहनत कभी जाया नहीं जाएगी और सफलता जरूर मिलेगी। पिता रमेश फोगाट व माता सुदेश देवी ने बेटी की सफलता पर खुशी जताई और अभिभावकों को संदेश दिया। कहा कि बच्चों की परवरिश व माहौल देंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। बेटियों को कम ना समझें, बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!