Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Dec, 2025 10:36 PM

बादशाहपुर थाना एरिया में एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर थाना एरिया में एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बिहार के नालंदा निवासी रविकांत ने शिकायत में बताया कि उन्होंने गांधी नगर में किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रह रहे हैं। वह परिवार सहित शहर से बाहर गए हुए थे तभी कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात ने उनके कमरे से करीब साढ़े तीन तोला सोना व 50 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ने और चोरी के सामान की बरामदगी का आश्वासन दिया है।