Edited By Manisha rana, Updated: 02 Jan, 2025 01:52 PM
आपने दूल्हे को हेलिकॉप्टर में बारात लाने और दुल्हनियां को ले जाने की तस्वीरें तो देखीं होंगी लेकिन अब पुलिस जवान रिटायरमेंट के बाद हेलीकॉप्टर पर अपने गांव पहुंचा। यह मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले का है।
रेवाड़ी : आपने दूल्हे को हेलिकॉप्टर में बारात लाने और दुल्हनियां को ले जाने की तस्वीरें तो देखीं होंगी लेकिन अब पुलिस जवान रिटायरमेंट के बाद हेलीकॉप्टर पर अपने गांव पहुंचा। यह मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले का है।
जानकारी के मुताबिक बावल के गांव जलालपुर के विजय सिंह चौहान पुलिस में हैड कान्स्टेबल के पद पर फरीदाबाद में नियुक्त थे। विजय चौहान पुलिस में आने से पहले सेना में थे। उन्होंने करगिल युद्ध में भी भाग लिया था। नए साल पर उनका रिटायरमेंट हुआ। इस दिन को खास बनाने के लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर बुक करवाया। विदाई के बाद वे हेलीकॉप्टर में सवार होकर गांव पहुंचे।हेलिकॉप्टर जलालपुर से दो किलोमीटर दूर सुठाना के राजकीय विद्यालय के मैदान में उतरा। वहां उनके स्वागत में परिजन मौजूद थे। सूचना मिलते ही कई ग्रामीण भी हेलिकॉप्टर देखने पहुंच गए। इस मौके पर कसौला थाना पुलिस के जवान भी पहुंचे। विजय सिंह चौहान का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं ढोल-नगाड़ों के साथ घर ले जाया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)