Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jan, 2023 04:03 PM

डीजल चोरी के आरोप में पकड़े गए दो युवकों को अनोखी सजा दी गई। पहले तो उनकी जमकर पिटाई की गई। उसके बाद उनके गले में जूतों का हार...
यमुनानगर (सुमित) : डीजल चोरी के आरोप में पकड़े गए दो युवकों को अनोखी सजा दी गई। पहले तो उनकी जमकर पिटाई की गई। उसके बाद उनके गले में जूतों का हार पहनाकर गली गली घुमाया गया। इतना ही नहीं ढोल बजाकर नारे लगाए गए कि गली-गली में शोर है पकड़े गए काले चोर है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक यमुनानगर में ट्रकों से डीजल चोरी करते हुए दो ट्रक ड्राइवरों को उन्हीं के मालिक ने जब पकड़ लिया। मालिक ने पहले तो उन्हें बांधकर उनकी जमकर पिटाई की। उसके बाद कुछ लोग वहां पर ढोल लेकर पहुंचे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)