अमित शाह ने हुड्डा पर साधा निशाना, लोगों से की अपील - इसबार फिर 10 की 10 सीटें पीएम मोदी की झोली में डालें

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 18 Jun, 2023 06:39 PM

union home minister amit shah reached sirsa

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सिरसा की धरती से मिशन 2024 का आगाज करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी आज हरियाणा में चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है। अमित शाह वायुसेना केंद्र पर पहुंच चुके हैं

सिरसा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सिरसा की धरती से मिशन 2024 का आगाज करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी आज हरियाणा में चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह गुरद्वारा श्री चिला साहब पहुंचे। गुरद्वारा श्री चिला साहब में माथा टेकने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री रैली स्थल की ओर निकले हैं। अमित शाह मंच पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंच से ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में कोई ऐसा गांव नहीं है जिसके जवान ने कश्मीर में शहादत ना दी हो। हरियाणा की धरती पर पधारने के लिए अमित शाह को बधाई। मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया।  

गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन...

  • जब देश में संकट आया तो पंजाब और हरियाणा के किसानों ने अनाज उपलब्ध कराया।
  • हरियाणा खिलाड़ियों की भूमि है। देश को मेडल मिलता है तो हर तीसरा खिलाड़ी हरियाणा का होता है। मैंने CM को कहा कि धाकड़ खिलाड़ियों के लिए कुछ करिए और उन्होंने किया।
  • जब भी देश पर संकट आया, पंजाब और हरियाणा की भूमि ने देश के लिए बलिदान देकर सुरक्षित रखा। हरियाणा की माताओं ने देश को अनेक बलिदानी दिए।
  • 9 साल पहले आए दिन पाकिस्तान से आतंकवादी यहां घुसकर सर काट कर ले जाते थे। मनमोहन-सोनिया सरकार कुछ नहीं करती थी। उड़ी और पुलवामा पर हमला किया, परंतु वे भूल गए कि इस बार मौनी बाबा की सरकार नहीं है। नरेंद्र मोदी की सरकार है। 10 दिन में सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को जवाब दिया।
  • कोविड के वक्त भी राजनीति की गई। राहुल बाबा ने कहा कि कोविड का टीका मत लगाओ। फिर अंधेरे में जाकर खुद ये टीका लगवाया।
  • हुड्डा को चैलेंज दे रहा हूं कि कितना धान खरीदा हिसाब लेकर आ जाओ।
  • आज सबसे ज्यादा धान और गेहूं मोदी ने खरीदा।
  • हुड्डा सरकार थ्री डी की थी। दरबारी, दामाद, डीलर। तीनों D को खट्टर ने समाप्त कर दिया।
  • पहले CM रोहतक का होता था, खट्टर पूरे हरियाणा के पहले CM हैं।
  • देवी लाल जी ने किसानों के लिए सपने देखे थे उसे मोदी जी पूरा कर रहै हैं।
  • भूपेंद्र हुड्‌डा बताएं कि जब केंद्र व हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी तो हरियाणा को क्या मिला। इन्होंने 40 हजार करोड़ दिया। मोदी सरकार ने 1 लाख 20 हजार करोड़ दिया।
  • कश्मीर हमारा है या नहीं? धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं?। किसी ने ये काम नहीं किया। आपने नरेंद्र मोदी को 9 साल दिए तो उन्होंने एक ही झटके में कश्मीर को हमारा कर दिया। राहुल गांधी कहते थे ऐसा न करो, खून की नदियां बहेंगी लेकिन मोदी सरकार में किसी ने एक कंकर भी नहीं उठाया।
  • मैं हरियाणा से अपील करता हूं कि फिर से 10 सीटें मोदी जी की झोली में डालें और 2024 में फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं।
  • जब भी देश के लिए खेलों में मेडल आता है तो वो हर तीसरा खिलाड़ी हरियाणा का।
  • मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को खिलाड़ी और खेल के लिए प्रोत्साहन की बात की, तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा दिल दिखा खेल और खिलाड़ियों के लिए काम किया।
  • किसानों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल भावांतर भरपाई योजना लेकर आए।
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश का समग्र विकास हुआ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में डबल इंजन की सरकार।
  • देश की 50 फीसदी गाड़ियों का निर्माण हरियाणा में, विकास दर में हरियाणा अभूतपूर्व वृद्धि कर रहा है।
  • सिरसा में मेडिकल कॉलेज से लेकर, फूड पार्क समेत एक दर्जन से अधिक बड़े प्रोजेक्ट निर्माणाधीन।
  • हरियाणा में 1400 किलोमीटर का निर्माण, 20000 करोड़ की लागत से आर्थिक गलियारा की योजना 12150 करोड़ की लागत से गुरुग्राम, पलवल, नूंह से जाने वाला एक्स्प्रेस वे, 4000 करोड़ की लागत से केएमपी, 11000 करोड़ की लागत से खरखौदा में प्लांट, 20 लाख किसानों को 6000 रूपये सम्मान राशि, 30 लाख लोगों को नल से जल, 82 लाख  लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ और 75000 के करीब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिले।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन...

  • इस बार भी हरियाणा में 10 के 10 कमल खिलाएंगे और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे
  • जिस तरह के फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिए वो अभूतपूर्व
  • सिरसा मंदिरों, गुरुद्वारों, डेरों की धरती, सिरसा पहुंचने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत
  • खेलों इंडिया के वक्त जब आप आए तब हमारे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
  • हमारी पुलिस को राष्ट्रपति कलर देने के लिए भी आपका आना हुआ
  • हरियाणा के पहलवान, किसान, पुलिस ,युवा धाकड़
  • भारत फिर से विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर, देश को अखंडता प्रदान करने में आपका महत्वपूर्ण रोल
  • हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया
  • अंत्योदय की भावना से समाज के आखिरी व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर रही है सरकार
  • पिछले लोकसभा की तरह ही इस बार भी हरियाणा प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मजबूत करेगा

PunjabKesari

PunjabKesari


PunjabKesari

PunjabKesari

अमित शाह वायुसेना केंद्र पर पहुंच चुके हैं। वायुसेना केंद्र पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल, मनजिंदर सिंह सिरसा, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने स्वागत किया। इस दौरान बिप्लब देब ने अमित शाह का पांव छूकर अभिवादन किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!